Bahraich News: प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिए उर्वरक ओवररेटिंग पर कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश

Bahraich News: बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जनपद की भौगोलिक परिस्थिति, बाढ़ प्रभावित होने वाले भू-भाग, जिले में स्थापित बाढ़ शरणालय, बाढ़ चौकी तथा राहत कार्यों के लिए तैनात किये गये कार्मिकों इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।

Newstrack Desk
Published on: 7 Aug 2025 6:01 PM IST (Updated on: 7 Aug 2025 6:02 PM IST)
Bahraich News: प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिए उर्वरक ओवररेटिंग पर कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश
X

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिए उर्वरक ओवररेटिंग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश   (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के मंत्री कृषि, प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बचाव एवं राहत कार्यों की तैयारी, हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की। बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जनपद की भौगोलिक परिस्थिति, बाढ़ प्रभावित होने वाले भू-भाग, जिले में स्थापित बाढ़ शरणालय, बाढ़ चौकी तथा राहत कार्यों के लिए तैनात किये गये कार्मिकों इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।

प्रभारी मंत्री श्री शाही ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी का सुझाव है कि बाढ़ राहत कार्यों को संचालित करने के लिए यथासंभव बड़ी नावों को उपयोग में लाया जाय। इस सम्बन्ध में बताया गया कि प्रत्येक तहसील में 05-05 बड़ी नावे भी लगायी गयी हैं। श्री शाही ने निर्देश दिया कि बचाव एवं राहत कार्यों से सम्बन्धित सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि बाढ चौकियों एवं बाढ़ शरणालयों पर तैनात किये गये सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक लॉजिस्टिक के साथ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण कराया जाय।

चिकित्सा दल की संख्या को बढ़ाया जाय

सीएमओ को निर्देश दिये गये कि आवश्यकतानुसार सचल चिकित्सा दल की संख्या को बढ़ाया जाय। कटान व जल भराव वाले क्षेत्रों में मोबाइल टीमों को सक्रिय रखा जाय। बाढ़ चौकियों पर स्थापित मेडिकल कैम्प पर एण्टी वेनम व एण्टी रेबीज़ के इंजेक्शन व जीवन रक्षक दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें।

श्री शाही ने सीएमओ को यह भी निर्देश दिया जिले में स्थापित सभी सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ दवाओं इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय।

तटबन्धों की सुरक्षा की समीक्षा के दौरान अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिये गये कि कटान निरोधक कार्यों के लम्बित परियोजनाओं के प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए प्रयास करें तथा जिलाधिकारी की ओर से पत्र भी भिजवायें। प्रभारी मंत्री ने जिले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी साफ-सफाई के लिए नगर निकायों व पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप गरिमा पूर्ण ढंग से जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाये। कार्यक्रम आयोजन में जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय।

जिला प्रशासन से उर्वरक गोदामों का सत्यापन

जिले में उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन से उर्वरक गोदामों का सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उर्वरकों की दुकानों की जांच के दौरान पूर्व में खाद क्रय करने वाले कृषकों से फीड बैक प्राप्त किया जाय तथा ओवररेटिंग, टैगिंग तथा जमाखोरी जैसे मामलों में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिले के किसानों को आसानी के साथ उर्वरक मिलती रहे। बैठक के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों की ओर से भी महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में मा. प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त हुए सुझावों एवं निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बाढ व कटान प्रभावित लोगों को शासन की मंशानुरूप हर संभव सहायता प्रदापन की जायेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!