Bahraich: कुवैत भेजी जा रही पांच नेपाली लड़कियां बरामद

Bahraich: एसएसबी ने बताया कि इन लड़कियों को दिल्ली के रास्ते कुवैत ले जाया जा रहा था।

Anurag Pathak
Published on: 17 July 2025 7:26 PM IST
Bahraich
X

Bahraich

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में कुवैत ले जाई जा रहीं 5 नेपाली लड़कियों को पकड़ा गया। भारत-नेपाल सीमा की रुपईडीहा चेक पोस्ट एसएसबी एंटी ट्रैफिकिंग शाखा ने 5 नेपाली लड़कियों से काफी गहन पूछताछ के बाद परिवार को सौंप दिया है। एसएसबी ने बताया कि इन लड़कियों को दिल्ली के रास्ते कुवैत ले जाया जा रहा था।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 42वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट गंगा सिंह उदावत ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जब 18 से 20 साल की 5 लड़कियों को एकसाथ निकलते देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने पूछताछ के लिए उन सभी को रोक लिया, जिसमें से एक लड़की ने बताया कि वह कुवैत जा चुकी है और वहां अरबी लोगों के घरेलू कामों में सहयोग करती थी।

जिसका उसे अच्छा खासा मेहनताना मिलता था और वहां पर इस तरह के काम के लिए और लोगों की आवश्यकता है। लिहाजा हम इन लड़कियों को साथ ले जा रहे हैं, लेकिन उन लड़कियों ने इस बयान की पुष्टि के लिए उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे, क्योंकि किसी भी देश के नागरिक को विदेश जाना है तो उसके पास पासपोर्ट होना चाहिए, लेकिन लड़कियों में से किसी के पास पासपोर्ट नहीं था।

इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में पासपोर्ट और वीजा मिलेगा, लेकिन महीने में दो-तीन घटनाएं ट्रैफिकिंग की हो जाती हैं। लिहाजा उनको भी शक के अंदेशे में उनके परिवार को बुलाकर सभी लड़कियों को सौंप दिया गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!