Balrampur News: फीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एमएलके पीजी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

Balrampur News: प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अम्बुज भार्गव ने बताया कि बीते सत्र में बीसीए (BCA) तीसरे व पांचवे सेमेस्टर में 1150 रुपए की शुल्क बढ़ोत्तरी हुई है।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Jun 2025 5:22 PM IST
ABVP workers protest against fee hike submit memorandum to examination in-charge of MLK PG college
X

फीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एमएलके पीजी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी (Photo- Newstrack)

Balrampur News: जहां एक तरफ बलरामपुर की साक्षरता दर देश भर में सबसे कम है, वहीं आए दिन जिले के स्कूल, कॉलेजों के प्रबंधकों द्वारा फीस बढ़ोत्तरी करके जिले की शिक्षा दर को और चूना लगाने का काम कर रही है। जिले के एमएलके पीजी कॉलेज में मनमाने तरीके से प्रबंधन तंत्र द्वारा धड़ल्ले से फीस वृद्धि की गई है जिसके विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य की अनुपस्थिति में प्राचार्य को सम्बोधित ज्ञापन एम.एल.के. पीजी परीक्षा प्रभारी को सौंपा है। परिषदीय कार्यकर्ताओं ने 48 घंटे के अंदर बढ़ी हुई फीस को कम करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि फीस कम न होने पर वह लोग भूख हड़ताल करने पर बाध्य होंगे ।

बीसीए (BCA) तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की शुल्क बढ़ोत्तरी हुई

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अम्बुज भार्गव ने बताया कि बीते सत्र में बीसीए (BCA) तीसरे व पांचवे सेमेस्टर में 1150 रुपए की शुल्क बढ़ोत्तरी हुई है। बी काम (BCOM )तृतीय सेमेस्टर का शुल्क 6669 रुपए था जो कि अब बढ़ाकर 6819 रुपए कर दिया गया है। BCOM पंचवे सेमेस्टर का शुल्क 6769 रुपए था जो कि बढ़ाकर 6919 कर दिया गया है। इसी प्रकार BBA तृतीय सेमेस्टर व पांचवे सेमेस्टर का शुल्क 14419 रुपए था जो कि बढ़ाकर 15569 रुपए कर दिया गया है।

इसी प्रकार अन्य कोर्स में भी फीस वृद्धि देखने को मिली है। जिला संयोजक अनुराग तिवारी ने बताया कि फीस वृद्धि से छात्रों में भारी आक्रोश है। फीस वृद्धि से हर अभिभावक के जेब पर गहरा असर पड़ेगा।

वहीं कॉलेज इकाई अध्यक्ष शिवम दुबे ने कहा कि इस बढ़ी हुई फीस का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी शब्दों में निंदा करता है। यदि फीस कम नहीं हुई तो प्रबन्धन तंत्र के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे।

इस दौरान उपस्थित रहे लोग

इस दौरान पुनीत, पंकज तिवारी, आकाश गुप्ता, अखण्ड यादव, सलोनी कन्नौजिया, आलिया खान, अनुपम, अनुभव, आशुतोष,अशीष अभिषेक, जिला संगठन मंत्री अनुज सहित भारी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!