Balrampur News: बजाज एनर्जी उतरौला में गणपति उत्सव का धूमधाम से समापन, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

Balrampur News: बजाज एनर्जी उतरौला में गणपति उत्सव का धूमधाम से समापन, विशाल भंडारे का आयोजन हुआ ।

Pawan Tiwari
Published on: 2 Sept 2025 6:30 PM IST
Ganpati festival ends with pomp at Bajaj Energy Utraula, Vishal Bhandare organized
X

बजाज एनर्जी उतरौला में गणपति उत्सव का धूमधाम से समापन, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के बजाज एनर्जी उतरौला में गणपति उत्सव का समापन मंगलवार को धूमधाम और भक्ति भाव के साथ किया गया। शुगर एवं पावर डिवीजन के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजनों ने पूरे उत्साह के साथ इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर कॉलोनी परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित की गई थी। दस दिनों तक प्रतिदिन पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। समापन दिवस पर विशेष पूजा-अर्चना एवं हवन के बाद प्रतिमा विसर्जन किया गया। भक्तों ने “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली और पूरे श्रद्धाभाव से प्रतिमा को विसर्जित किया।

इस दौरान वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा।समापन अवसर पर यूनिट हेड (एनर्जी) समीर सावंत और यूनिट हेड (शुगर) राकेश यादव ने सभी कर्मचारियों व श्रद्धालुओं को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन आपसी भाईचारे, सद्भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। साथ ही, कार्यस्थल पर पारिवारिक वातावरण और सामूहिक सहभागिता को भी मजबूत बनाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी और आस-पास के लोग शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भंडारे में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भारी भीड़ रही। सभी ने प्रसाद ग्रहण करते हुए आयोजन की सराहना की।

गणपति उत्सव के समापन पर उपस्थित लोगों ने अगले वर्ष और अधिक भव्यता के साथ इस महोत्सव को मनाने का संकल्प लिया। बजाज एनर्जी उतरौला में यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सामूहिक एकता का भी संदेश देता दिखाई दिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!