Balrampur News: राप्ती घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन तैयारियों का जायजा, स्वच्छता व सुरक्षा का निर्देश

Balrampur News: नगरपालिका व समिति ने घाट का निरीक्षण कर प्रकाश, जल सुरक्षा और यातायात पर दिए निर्देश

Pawan Tiwari
Published on: 1 Sept 2025 7:08 PM IST
Balrampur News: राप्ती घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन तैयारियों का जायजा, स्वच्छता व सुरक्षा का निर्देश
X

Balrampur News

Balrampur News: जनपद में श्री गणेश महोत्सव के तहत होने वाले प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद बलरामपुर की टीम ने शनिवार को राप्ती घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य और श्री गणेश महोत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान समिति अध्यक्ष अविनाश मिश्र, गौरव मिश्र, आनंद किशोर गुप्ता, अंबरीष शुक्ल और मनोज साहू ‘सोनू’ भी शामिल रहे। सभी ने घाट की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों के साथ मिलकर दिशा-निर्देश तय किए।

सुरक्षा और जल प्रबंधन पर विशेष जोर

अधिकारियों ने निर्देश दिया कि विसर्जन के समय पर्याप्त पुलिस बल तैनात हो, बैरिकेडिंग की जाए और भीड़ पर नजर रखने के लिए वॉच टावर लगाए जाएं। जल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोताखोरों की तैनाती, लाइफ जैकेट की उपलब्धता और जल पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया।प्रकाश, स्वच्छता और यातायात नियंत्रण

शाम के समय बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट्स, अस्थायी लाइटिंग पोल और जनरेटर की व्यवस्था पर जोर दिया गया। घाट पर नियमित सफाई, कूड़ा निष्पादन, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। यातायात को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।

समिति ने दिया सहयोग का भरोसा

श्री गणेश महोत्सव समिति ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा स्वच्छता बनाए रखें।निरीक्षण के अंत में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों, ताकि प्रतिमा विसर्जन का आयोजन शांति और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!