TRENDING TAGS :
Balrampur News: अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल सील
Balrampur News:कार्रवाई के दौरान डॉ. हरिशंकर और डॉ. फारूक नाम के व्यक्तियों के क्लिनिक बंद कराए गए।
अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महमूद नगर बाजार (थाना हरैया) क्षेत्र में दो अवैध क्लिनिक सील कर दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि यहां बिना किसी मान्यता और लाइसेंस के झोलाछाप डॉक्टर लंबे समय से निजी प्रैक्टिस चला रहे थे।
कार्रवाई के दौरान डॉ. हरिशंकर और डॉ. फारूक नाम के व्यक्तियों के क्लिनिक बंद कराए गए। जांच में सामने आया कि डॉ. हरिशंकर केवल डी-फार्मा फर्स्ट ईयर के छात्र हैं और उनके पास चिकित्सकीय प्रैक्टिस करने का कोई वैध अधिकार नहीं है। वहीं, डॉ. फारूक के पास तो किसी प्रकार की डिग्री या डिप्लोमा भी नहीं है। इसके बावजूद वह बाकायदा “अस्पताल” के नाम पर अपनी क्लिनिक संचालित कर रहे थे।
क्लिनिक से छह बेड और लाखों रुपए की दवाइयां बरामद
स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान फारूक के क्लिनिक से छह बेड और लाखों रुपए की दवाइयां बरामद हुईं। अस्पताल जैसी व्यवस्था खड़ी करके ग्रामीणों से इलाज के नाम पर मनमाने ढंग से पैसे वसूले जा रहे थे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियां सीधे तौर पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हैं।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों क्लिनिक को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध रूप से क्लिनिक या अस्पताल चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।
डॉक्टर ग्रामीणों को गुमराह कर उनकी जान जोखिम में डाल रहे
स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से इस तरह के झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों को गुमराह कर उनकी जान जोखिम में डाल रहे थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध क्लिनिकों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहनी चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


