Balrampur: 13.36 लाख की शोध परियोजना को यूपी-सीएसटी मंजूरी, डॉ. सिंह को सफलता

Balrampur: शोध सोहेलवा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में नॉन-टिंबर फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स के संरक्षण पर होगा।

Pawan Tiwari
Published on: 30 Aug 2025 4:20 PM IST
Balrampur: 13.36 लाख की शोध परियोजना को यूपी-सीएसटी मंजूरी, डॉ. सिंह को सफलता
X

13.36 लाख की शोध परियोजना को यूपी-सीएसटी मंजूरी, डॉ. सिंह को सफलता   (photo: social media )

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग को बड़ी उपलब्धि मिली है। कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिव महेंद्र सिंह के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूपी-सीएसटी) ने बृहद शोध परियोजना के रूप में मंजूरी प्रदान की है। परियोजना की स्वीकृत धनराशि 13 लाख 36 हजार रुपये है।

यह शोध कार्य “एसेसमेंट, कंजर्वेशन एंड सस्टेनेबल मैनेजमेंट ऑफ नॉन-टिंबर फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स (NTFPs) ऑफ सोहेलवा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, उत्तर प्रदेश” विषय पर केंद्रित होगा। इसमें सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा इमारती लकड़ी को छोड़कर अन्य वन उत्पादों के उपयोग, संरक्षण एवं सतत प्रबंधन का आकलन किया जाएगा।डॉ. सिंह ने बताया कि इस शोध परियोजना के माध्यम से स्थानीय लोगों की वन उत्पादों पर निर्भरता का वैज्ञानिक अध्ययन होगा। इसके पूर्ण होने पर न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान को गति मिलेगी बल्कि ग्रामीणों को लकड़ी के अलावा औषधीय पौधों, फल, गोंद, रेशा और अन्य उत्पादों के महत्व की जानकारी भी प्राप्त होगी। इससे वन संरक्षण और इमारती वृक्षों के संवर्धन को प्रोत्साहन मिलेगा।

बड़ी उपलब्धि मानते हुए प्रसन्नता व्यक्त

इस परियोजना में डॉ. शिव महेंद्र सिंह प्रधान अन्वेषक और राहुल कुमार सहायक अन्वेषक की भूमिका निभाएंगे। महाविद्यालय परिवार ने इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडेय, विभाग प्रभारी डॉ. राजीव रंजन और विभागीय शिक्षकों ने डॉ. सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल कॉलेज की प्रतिष्ठा बढ़ाएगी बल्कि बलरामपुर जनपद को भी राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक अनुसंधान की दिशा में पहचान दिलाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!