Balrampur News: बलरामपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई, नशीला पदार्थ मिलने पर पति-पत्नी समेत पांच गिरफ्तार

Balrampur News: बलरामपुर में नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पति-पत्नी सहित पांच लोग हिरासत में।

Pawan Tiwari
Published on: 2 Sept 2025 10:52 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई, नशीला पदार्थ मिलने पर पति-पत्नी समेत पांच गिरफ्तार
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील गेट के पास मंगलवार देर रात पुलिस विभाग ने नशीला पदार्थ रखने के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान एक महिला समेत करीब पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसमें पति-पत्नी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक छापेमारी देर रात अचानक हुई, जब कई गाड़ियों में सवार पुलिस बल ने पूरे घर को चारों ओर से घेर लिया। देखते ही देखते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना है कि सबसे पहले 4-5 सादी वर्दी वाले लोग घर में दाखिल हुए, उसके बाद महिला पुलिस व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

हिरासत में ली गई महिला के दो छोटे बच्चे हैं। इनमें एक बच्चा करीब 13 वर्ष का है जबकि दूसरा मात्र 5 माह का है। महिला को पुलिस हिरासत में लिए जाने से परिजनों में बेचैनी और चिंता का माहौल है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस की संख्या करीब 100 के आसपास रही होगी।सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त घर में नशीला पदार्थ रखा गया है। इसी आधार पर देर रात छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान कुछ मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।

इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री से संपर्क करने पर उन्होंने इस विषय में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।देर रात हुई इस कार्रवाई के बाद से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय फल विक्रेता, स्टेशनरी दुकानदार और राहगीरों ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल को देखकर हर कोई दहशत में आ गया था। घटना के बाद लोगों के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिरकार इस मामले की हकीकत क्या है और पुलिस अब आगे क्या कदम उठाएगी। हालांकि इस पूरे प्रकरण के संबंध में न्यूज ट्रैक किसी प्रकार का दवा नहीं करता है। पूरे मामले की पुष्टि आधिकारिक बयान आने के बाद ही होगा कि किस मामले में कार्यवाही हुई है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!