Balrampur News: बलरामपुर में छह घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी ठप, भीषण गर्मी और व्यापार पर पड़ेगा सीधा असर

Balrampur News: बलरामपुर में 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। गर्मी और व्यापार दोनों पर असर पड़ेगा।

Pawan Tiwari
Published on: 24 Aug 2025 10:54 AM IST
Balrampur News: बलरामपुर में छह घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी ठप, भीषण गर्मी और व्यापार पर पड़ेगा सीधा असर
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के लोगों के लिए बिजली की समस्या लगातार सिरदर्द बनती जा रही है। आए दिन हो रही विद्युत आपूर्ति में बाधा से आमजन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं, भीषण गर्मी में लोगों को पसीने से तर-बतर होकर समय बिताना पड़ रहा है। रविवार को एक बार फिर शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती होने जा रही है, जिससे लोग परेशान रहेंगे।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बलरामपुर टाउन के 11 केवी पहलवारा फीडर से जुड़ी आपूर्ति पर होगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट मोड़ पर स्थित 400 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

विभाग के अनुसार, ग्राम धुसाह उत्तरी में एलटी लाइन के जर्जर तारों और केबल को बदलने का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य के चलते पूरे छह घंटे तक गांव के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल सकेगी। विभाग का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

हालांकि, इस कटौती से आमजन को बड़ी असुविधा होगी। नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली ठप होने से लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल रहेंगे। घरों में पंखे, कूलर और अन्य उपकरण बंद हो जाएंगे। बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि लगातार हो रही बिजली कटौती से कारोबार प्रभावित हो रहा है। ग्राहक कम आने लगे हैं और व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो जाती हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर सप्ताह कभी न कभी बिजली बंद रहने से जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती है, वहीं छोटे उद्योग-धंधों पर भी सीधा असर पड़ता है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि बिजली व्यवस्था का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि बार-बार की कटौती से राहत मिल सके।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!