Lucknow News: 27 घंटे की बिजली गुल... पानी संकट से जूझा दुबग्गा! गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया जोरदार प्रदर्शन

Lucknow News: लखनऊ के डुबग्गा क्षेत्र में 27 घंटे से बिजली गुल रहने से पानी की किल्लत गहरा गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगे, जबकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बारिश में बार-बार बिजली ट्रिप होने से स्थायी समाधान की मांग तेज हो गई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 Aug 2025 2:02 AM IST
Lucknow news
X

Lucknow Dubagga Power Outage for 27 Hours Triggers Water Shortage and Road Block Protest

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से शहर वासियों को गर्मी और उमड़ से काफी हद तक राहत मिली लेकिन इस बीच बिजली कटौती के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही से जुड़ा एक मामला लखनऊ के दुबग्गा में देखने को मिला, जहां दुबग्गा उपकेंद्र से जुड़ी अक्षरा कॉलोनी में रविवार शाम 6 बजे गुल हुई बिजली सोमवार देर रात तक बहाल नहीं हो सकी। करीब 27 घंटे तक बिजली न आने से कॉलोनीवासियों का जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया। पानी की मोटरें बंद होने से पीने के पानी तक का संकट खड़ा हो गया। इनवर्टर डिस्चार्ज हो चुके हैं, गैस या इंडक्शन से खाना बनाना मुश्किल हो गया है, और कई परिवार होटल या ऑनलाइन ऐप से खाना मंगाने को मजबूर हो गए हैं। नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली उपकेंद्र का घेराव किया, लेकिन आरोप है कि अधिकारियों ने न कोई स्पष्ट जवाब दिया, न समाधान निकाला।

बिजली की वजह से पानी की बढ़ी किल्लत, नहाना और खाना बनाना भी बंद

अक्षरा कॉलोनी के उपभोक्ता इशरत जमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने लंबे समय से बिजली न होने से पानी की मोटरें बंद हैं। वहीं, घरों में स्टोर किया पानी खत्म हो गया है। इतना ही नहीं, पीने के पानी के लिए अब लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। नहाना, खाना बनाना और सफाई जैसे जरूरी काम पूरी तरह से प्रभावित है। इनवर्टर भी 27 घंटे में बंद हो चुके हैं। कई परिवार होटल और ऑनलाइन ऐप्स से भोजन मंगाने को मजबूर हो गए हैं, जिससे खर्चा भी बढ़ा है।

घेराव के बाद भी नहीं मिला जवाब

बिजली विभाग की ओर से हुई लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों का सोमवार रात गुस्सा भड़क उठा। नाराज लोगों ने दुबग्गा बिजली उपकेंद्र का घेराव कर अधिकारी उपेंद्र से जवाब मांगा। आरोप है कि उन्होंने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया और चुप्पी साधे रहे। हेल्पलाइन पर बार-बार कॉल करने पर केवल 'काम चल रहा है' कहकर पल्ला झाड़ दिया गया। इससे उपभोक्ताओं का गुस्सा और बढ़ गया।

आक्रोशित भीड़ और पुलिस आमने-सामने, सड़क किया जाम

स्थानीय निवासियों ने उत्तरी सड़क पर धरना देते हुए वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन आक्रोशित भीड़ बिजली आपूर्ति बहाल होने की मांग पर अड़ी रही। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

बारिश में बार-बार ट्रिप होती लाइन

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हल्की बारिश होते ही बिजली लाइन ट्रिप हो जाती है और बहाली में घंटों लग जाते हैं। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन विभाग इस पर स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहा है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग ने अगर जल्द स्थायी इंतज़ाम नहीं किया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!