एलडीए कॉलोनियों में 6 घंटे बिजली रहीं गुल, स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग और एलडीए पर लगाया लापरवाही का आरोप

Power Cut in Lucknow: गर्मी का प्रकोप पहले से ही बढ़ा हुआ है, ऐसे में सुबह के समय बिजली जाने से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। एसी, कूलर, पंखे बंद हो गए, और बिजली पर आधारित मोटरें न चल पाने के कारण अधिकांश घरों में पानी का संकट उत्पन्न हो गया।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 7 July 2025 8:42 PM IST (Updated on: 7 July 2025 9:17 PM IST)
Power Cut in Lucknow
X

Power Cut in Lucknow (Photo: Socia Media)

Power Cut in Lucknow: राजधानी लखनऊ की एलडीए कॉलोनियों के हजारों निवासी सोमवार की सुबह से दोपहर तक 6 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण परेशानियों से जूझते रहे। सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहने से न सिर्फ तेज उमस और गर्मी से लोगों का हाल बुरा रहा, बल्कि पानी की आपूर्ति ठप हो गई।

लोगों की दिनचर्या पूरी तरह हुई अस्त-व्यस्त

गर्मी का प्रकोप पहले से ही बढ़ा हुआ है, ऐसे में सुबह के समय बिजली जाने से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। एसी, कूलर, पंखे बंद हो गए, और बिजली पर आधारित मोटरें न चल पाने के कारण अधिकांश घरों में पानी का संकट उत्पन्न हो गया। लोगों को पीने के पानी और दैनिक उपयोग के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। निवासियों ने कहा कि बिजली कटौती के संबंध में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। अचानक सुबह बिजली गायब हो गई, कई घरों में ऑफिस और स्कूल की तैयारियां चल रही थी। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को हुई। लोगों ने जनरेटर या इन्वर्टर से काम चलाया, लेकिन लंबे समय तक बिजली न आने से बैकअप जवाब दे गया।

अभियंता ने बताया क्षेत्र में पुरानी केबल बदली

गोमती नगर निवासी अंशिका ने बताया कि सुबह 6 बजे से लाइट नहीं है, इतनी उमस में बच्चों को तैयार करना मुश्किल हो गया। न नहाने के लिए पानी था, न पीने के लिए। जब शिकायत की तो एलडीए और बिजली विभाग दोनों एक-दूसरे पर टालते रहे। इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में पुरानी केबल बदली जा रही थी। जिस कारण बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकी गई। यह कार्य पूर्व निर्धारित था, इसकी सूचना का प्रसारण सहीं से नहीं हो पाया था। उन्होंने आश्वस्त किया कि केबल बदलने का कार्य पूरा हो गया है, अब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से चालू कर दी गई है। भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए सूचना तंत्र को दुरुस्त किया जाएगा।

प्रशासनिक लापरवाही भी हुई उजागर

शहर के घरों में सुबह का समय सबसे व्यस्त और जरूरी होता है, जब लोग ऑफिस, स्कूल और जरूरी कामों की तैयारी में जुटे होते हैं। ऐसे समय में अचानक बिजली कटौती और उसकी पूर्व जानकारी न होना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और बिजली विभाग की आपसी तालमेल की कमी को जिम्मेदार लोगों ने ठहराया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए स्थायी समाधान की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर लखनऊ में बुनियादी सुविधाओं के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार बढ़ती गर्मी और आबादी के बीच बिजली-पानी जैसी आवश्यक सेवाओं में व्यवधान आम नागरिकों की परेशानियों को और बढ़ा रहा है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!