TRENDING TAGS :
Balrampur News: CMO ने किया PM सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण, गर्भवती महिलाओं की जांच की गई
Balrampur News: सीएमओ ने पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया। 1308 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई, जिनमें से 139 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पाई गईं।
CMO ने किया PM सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण, गर्भवती महिलाओं की जांच की गई (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने इसको लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचने में किसी प्रकार के लापरवाही ना की जाए इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है।
CMO ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की जांच व्यवस्था, दवा वितरण और साफ-सफाई समेत संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
अभियान के अंतर्गत कुल 1308 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 139 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) श्रेणी में चिन्हित किया गया। इन महिलाओं को विशेष चिकित्सीय परामर्श, जरूरी दवाएं और समय-समय पर किए जाने वाले परीक्षण उपलब्ध कराए गए। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि एचआरपी श्रेणी में आने वाली हर महिला की निगरानी लगातार की जाएगी, ताकि प्रसव के समय किसी प्रकार की जटिलता न हो।
निरीक्षण के दौरान डॉ. रस्तोगी ने स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य प्रत्येक गर्भवती महिला को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं उपलब्ध कराना है।
व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि इस अभियान से शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिल रही है। साथ ही उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि किसी भी महिला को इलाज या जांच में असुविधा नहीं होनी चाहिए। सीएमओ ने अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश को अस्पताल भवन और परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं संभव हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!