TRENDING TAGS :
Balrampur: सीएमओ ने तुलसीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, गंदगी और लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश
Balrampur News: इस दौरान अस्पताल परिसर और भवन की दुर्दशा सामने आई।
बलरामपुर सीएमओ ने तुलसीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर और भवन की दुर्दशा सामने आई। अस्पताल में जगह-जगह गंदगी फैली मिली, वहीं भारी मात्रा में पानी जमा था जिसमें मच्छरों के लार्वा पाए गए।
निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें गार्ड विजय कुमार, दुलारी देवी, मीरा देवी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका गुप्ता, बीसीपीएम अमरेंद्र सिंह, ब्लॉक लेखा प्रबंधक लाल बाबू मौर्य और एलएचवी सुदेश का नाम शामिल है। सीएमओ ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी पाया कि अधिकांश मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ड्रेस कोड में नहीं थे।
स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और जवाबदेही
सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के बाद उन्होंने जनपदीय ड्रग वेयर हाउस का भी जायजा लिया। यहां भी अनियमितताएं सामने आईं। वेयर हाउस प्रभारी एवं चीफ फार्मासिस्ट गणेश पाठक मौके पर अनुपस्थित मिले। इस पर भी सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सीएमओ ने अधिकारियों को साफ निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएमओ राजेश पाण्डेय और डॉ. आलोक चौधरी भी मौजूद रहे। सीएमओ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अस्पताल और वेयर हाउस की व्यवस्था तत्काल सुधारी जाए, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की पहली जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!