TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर: डीएम की अध्यक्षता में कॉलेज मान्यता-जांच पर बैठक संपन्न
Balrampur News: डीएम पवन अग्रवाल ने निजी व सहायता प्राप्त कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की पारदर्शी जांच के लिए विशेष समितियां गठित करने के निर्देश दिए।
डीएम की अध्यक्षता में कॉलेज मान्यता-जांच पर बैठक संपन्न (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद के निजी एवं सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की मान्यता एवं प्रवेश प्रक्रिया की जांच को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाना रहा।
डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी निजी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्रबंधक अपने-अपने संस्थानों की मान्यता से संबंधित प्रमाण पत्र तथा कोर्सवार मान्यता के दस्तावेज नियमानुसार अटेस्टेड प्रतियों सहित उपलब्ध कराएं। इसी प्रकार प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े समस्त दस्तावेज भी निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी दस्तावेजों को पब्लिक डोमेन पर अपलोड किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अभिभावक एवं विद्यार्थी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर विशेष जांच समितियां गठित की गई हैं। इन समितियों में उप जिलाधिकारी (एसडीएम), क्षेत्राधिकारी (सीओ) तथा खंड शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य महाविद्यालयों की मान्यता एवं प्रवेश प्रक्रिया का गहन परीक्षण करेंगे। यदि जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता सामने आती है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने यह भी कहा कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता व विश्वसनीयता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस अवसर पर एडीएम न्यायिक, समस्त एसडीएम, सीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जांच की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूरी कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी छात्र-छात्रा के साथ शिक्षा के अधिकार को लेकर अन्याय न हो और सभी को समान अवसर उपलब्ध कराया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!