Balrampur: बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय की बदहाली, फर्श पर लेटा मरीज

Balrampur: बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं लगातार बदहाल होती जा रही हैं।

Pawan Tiwari
Published on: 6 Sept 2025 3:17 PM IST
Balrampur news
X

Balrampur news

Balrampur News: जनपद से स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही की गंभीर तस्वीरें सामने आई हैं। बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं लगातार बदहाल होती जा रही हैं। हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि मरीजों को स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा। नतीजतन परिजन मरीजों को गोद में उठाकर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं।

ताजा मामले में इमरजेंसी गेट पर एक मरीज घंटों तक पड़ा रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। यही नहीं, अस्पताल की जांच में यह भी सामने आया है कि कई मरीज फर्श पर लेटे हुए इलाज कराने को मजबूर हैं। मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं और कई जांचें भी निजी संस्थानों से करवानी पड़ रही हैं।

कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश शासन के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव और जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर ने इस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। उस समय भी कई खामियां उजागर हुई थीं और तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए थे। वहीं, डीएम पवन अग्रवाल ने भी सख्ती बरतते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं और अस्पताल प्रशासन व कर्मचारी मौन साधे हुए हैं।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। भीड़ बढ़ने के बावजूद सुविधाओं का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में लापरवाही का खामियाजा गंभीर मरीजों को भुगतना पड़ रहा है और कई बार जान तक चली जाती है। इस पूरे मामले पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ने कहा कि घटनाओं की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अब सवाल यह उठता है कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्थाएं आखिर कब सुधरेंगी और मरीजों को उनका हक यानी बेहतर इलाज की सुविधा कब मिल पाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!