TRENDING TAGS :
Balrampur News: जोकाईया PHC की बड़ी लापरवाही उजागर, प्रसव मरीजों को नहीं मिल रहीं मूलभूत सुविधाएं
Balrampur News: प्रसव के लिए भर्ती महिलाओं को न तो भोजन मिल रहा और न ही चिकित्सा सुविधाएं।
Balrampur News
Balrampur News: जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाईया में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है। यहां प्रसव के लिए भर्ती महिलाओं को न तो भोजन मिल रहा है, न दूध और फल तथा न ही जरूरी चिकित्सा सुविधाएं। लंबे समय से बनी इस समस्या को लेकर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
न्यूज़ ट्रैक की टीम द्वारा की गई पड़ताल में चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। वार्ड में भर्ती महिलाओं ने साफ कहा कि उन्हें शाम से न तो आहार दिया गया है और न ही बच्चों और माताओं के लिए दूध-फल या भोजन उपलब्ध कराया गया। मजबूरन वे खुद ही बाहर से व्यवस्था कर रही हैं। वार्ड परिसर में जगह-जगह पान की पीक और गंदगी देखी गई। सफाई करने वाला कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि प्रसव के बाद मां और नवजात शिशुओं को बिना चादर वाले बिस्तरों पर लिटाया गया। कई महिलाएं अपने नवजात को गोद में ही संभाले नजर आईं।
स्थिति तब और शर्मनाक हो गई जब मीडिया की टीम को देखकर अस्पताल के स्थानीय कर्मियों में हड़कंप मच गया और वे आनन-फानन में वार्ड की ओर भागने लगे। सवाल यह उठता है कि यदि इस गंदगी और लापरवाही के चलते किसी प्रसूता या नवजात की जान पर बन आती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और हर माह लाखों रुपये खर्च करने का दावा करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर तस्वीर बिल्कुल उलटी नजर आ रही है। मामले पर जब प्रभारी पीएचसी डॉ. जावेद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और लापरवाह कर्मियों को मौके पर फटकार लगाई गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है बल्कि लगातार बनी रहती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!