Balrampur News: एमएलके पीजी कॉलेज में प्रवेश तिथि 15 सितंबर तक बढ़ी, हेल्प डेस्क सुविधा जारी

Balrampur News: एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। छात्रों की सहायता के लिए कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क की सुविधा भी शुरू की गई हैं।

Pawan Tiwari
Published on: 6 Sept 2025 2:58 PM IST
Balrampur News: एमएलके पीजी कॉलेज में प्रवेश तिथि 15 सितंबर तक बढ़ी, हेल्प डेस्क सुविधा जारी
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के एमएलके पीजी कॉलेज में स्नातक और परास्नातक स्तर पर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर अब 15 सितंबर तक कर दी है। इससे विद्यार्थियों को दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय ने दी।

प्राचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय ने छात्रहित को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया है। अब बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर में प्रवेश 15 सितंबर तक लिया जा सकता है। इसी प्रकार एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं भी इस तिथि तक नामांकन कर सकते हैं।प्रो. पाण्डेय ने कहा कि अक्सर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान तकनीकी समस्याएं आती हैं, जिससे विद्यार्थियों को असुविधा होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए महाविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क संचालित किए जा रहे हैं। यहां पर विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करने और ऑनलाइन प्रवेश संबंधी सभी प्रक्रियाओं में सहयोग मिल रहा है। साथ ही स्टाफ सदस्य छात्रों को आवश्यक जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन भी कर रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश से वंचित नहीं होना पड़े, इसी उद्देश्य से तिथि बढ़ाई गई है। छात्रों से अपील की गई है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और समय से पंजीकरण व दाखिला प्रक्रिया पूरी कर लें।इस निर्णय से जहां छात्र-छात्राओं को राहत मिली है, वहीं अभिभावकों ने भी विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। प्रवेश तिथि बढ़ने से अब अधिक संख्या में विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर पा सकेंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!