TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग सैटेलाइट सेंटर शुरू, छात्रों को मिला बड़ा मौका
Balrampur News: कोचिंग में IIT-NEET हेतु विशेषज्ञ शिक्षक फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी पढ़ाएंगे।
बलरामपुर में अभ्युदय कोचिंग सैटेलाइट सेंटर शुरू, छात्रों को मिला बड़ा मौका (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी के सतत अनुश्रवण में बुधवार को राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज, विशुनपुर विश्राम में मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग का सैटेलाइट सेंटर प्रारंभ कर दिया गया। इस पहल से जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय तैयारी का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में बताया गया कि इस कोचिंग सेंटर में आईआईटी और नीट की तैयारी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विशेषज्ञ शिक्षकों को बुलाया गया है। अब छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सभी विषयों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कक्षाएं
अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग के तहत न केवल आईआईटी और नीट बल्कि रेलवे, बैंकिंग तथा अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कक्षाएं चलाई जाएंगी। इस पहल से ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बिना किसी शुल्क के उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।विशेषज्ञों का मानना है कि इस सैटेलाइट सेंटर की शुरुआत से बलरामपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। खासकर पचपेड़वा विकासखंड के साथ-साथ थारू समुदाय के विद्यार्थियों के लिए यह कोचिंग सेंटर बेहद उपयोगी साबित होगा। अब उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग का यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सफलता की राह दिखाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!