Balrampur News: पीएम मोदी ने 10.78 करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक बलरामपुर रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

Balrampur News: हिमालय की तलहटी में बसे बलरामपुर जनपद की नई पहचान देने की दिशा में भारतीय रेल ने एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को गोण्डा-गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से नए कलेवर में नजर आ रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 May 2025 10:38 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News (Social Media) 

Balrampur News: हिमालय की तलहटी में बसे बलरामपुर जनपद की नई पहचान देने की दिशा में भारतीय रेल ने एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को गोण्डा-गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से नए कलेवर में नजर आ रहा है। ‘अमृत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत 10.78 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।पूर्वोत्तर रेलवे के एनएसजी-6 श्रेणी में आने वाला यह स्टेशन अब दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, भोपाल, गोरखपुर समेत देश के कई प्रमुख शहरों से सीधी ट्रेन सेवा द्वारा जुड़ चुका है। स्थानीय वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर नए स्टेशन भवन का निर्माण किया गया है, जिससे अब यह स्टेशन न केवल सुविधाजनक है, बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक बन गया है।

नए स्टेशन परिसर में यात्रियों की सहूलियत के लिए कई बदलाव भी किए गए हैं। पोर्च निर्माण के साथ ही अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं। 15 वे यात्री छाजन प्लेटफॉर्म पर लगाए गए हैं, जिससे धूप और बारिश से बचाव संभव हो सके। करीब 4,700 वर्ग मीटर में फैले सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार से यात्रियों के आने-जाने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। प्लेटफार्मों को ऊँचा कर उनकी सतह पर ग्रेनाइट पत्थर लगाए गए हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, महिलाएं और बच्चे आसानी से ट्रेनों में चढ़-उतर सकें।

बता दे कि बलरामपुर स्टेशन पर अब 209 वर्ग मीटर में बना अत्याधुनिक प्रतीक्षालय यात्रियों को आरामदायक माहौल देगा। अलग-अलग महिला-पुरुष प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, वीआईपी लाउंज जैसी उच्च श्रेणी की सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। स्टेशन परिसर में चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही, यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित साइनेज लगाए गए हैं, जो स्टेशन को पूरी तरह स्मार्ट बनाते हैं। साथ ही स्टेशन पर अब आरक्षित और अनारक्षित टिकट खिड़कियों के अलावा एटीवीएम मशीन भी लगाई गई है। पूछताछ काउंटर से यात्रियों को हर जरूरी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। पीने के पानी के लिए पर्याप्त नल, वाटर कूलर, और खानपान की दुकानों की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। स्टेशन परिसर में नई फसाड लाइटिंग और उन्नत प्रकाश व्यवस्था से रात का दृश्य भी जगमगाता है, जिससे सुरक्षा और सुंदरता दोनों में इजाफा हुआ है। इस दौरान विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पलटूराम, अध्यक्ष बीजेपी रवि मिश्रा, पूर्व सांसद ददन मिश्र, डॉ धीरेंद्र सिंह धीरू, आरती तिवारी, श्याम मनोहर तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!