Balrampur News: अर्टिगा कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत,आठ घायल

Balrampur News: मृतकों में गोंडा के धानेपुर क्षेत्र के बेलवार मोहल्ला निवासी फूलबाबू (36), शिव कुमार (23), आदित्य (07), गोंडा के इटियाथोक मध्य नगर निवासी विजय कुमार (36) तथा प्रयागराज के हडिया निवासी जितेंद्र (39) शामिल हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 May 2025 8:53 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News (Social Media) 

Balrampur News:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत चकवा चौकी के पास बौद्ध परिपथ एनएच-730 पर बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्रावस्ती से लौट रही एक अर्टिगा कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद गोंडा के मध्य नगर से श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक बारात गई थी। यहां से सभी वापस घर लौट रहे थे। बीती देर रात करीब दो बजे जब उनकी कार चकवा चौकी क्षेत्र में हाईवे पर पहुंची, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए शवों और घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया। और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है और मृतकों के परिजन बदहवासी की हालत में हैं। मृतकों में गोंडा के धानेपुर क्षेत्र के बेलवार मोहल्ला निवासी फूलबाबू (36), शिव कुमार (23), आदित्य (07), गोंडा के इटियाथोक मध्य नगर निवासी विजय कुमार (36) तथा प्रयागराज के हडिया निवासी जितेंद्र (39) शामिल है। जबकि तकरीबन आठ अन्य घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में धानेपुर क्षेत्र के राघवराम,महक ,सीताराम, विकास कुमार, किशोर कुमार, गोपाल,विनोद कुमार तथा वाहन चालक प्रयागराज के हडिया निवासी अजय कुमार घायल हैं। सूचना के बाद डीएम पवन अग्रवाल ने जिला मोमेरियल अस्पताल में पहुंच कर घायलों का हाल जाना है। और चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।वही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की पूरी जानकारी सामने आ सके। साथ ही टृक चालक की पहचान के लिए चार टीमें लगाई गई है। बहुत जल्द ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story