Banda News: नदियों की रफ्तार में कमी के बावजूद बाढ़ बरकरार, मंत्रियों ने देखा मंजर, रामकेश बोले- बाढ़ बाद के हालात पर सुनिश्चित करें ध्यान

Banda News: बांदा में नदियों के घटते जलस्तर के बावजूद बाढ़ का संकट बना हुआ है। राज्यमंत्री रामकेश निषाद व गिरीशचंद्र यादव ने नाव से बाढ़ग्रस्त गांवों का निरीक्षण किया।

Om Tiwari
Published on: 4 Aug 2025 10:37 PM IST
Minister of State Ramkesh Nishad and Girishchandra Yadav inspect flooded villages
X

राज्यमंत्री रामकेश निषाद व गिरीशचंद्र यादव ने नाव से बाढ़ग्रस्त गांवों का निरीक्षण किया (Photo- Newstrack)

Banda News: यमुना भी लगातार घट रही है। लेकिन बांदा के चिल्ला घाट में सोमवार शाम 6 बजे भी खतरे के निशान 100 Mtr से 100.93 mtr ऊपर होने से केन और चंद्रावल आदि नदियां रेड प्वाइंट से नीचे होने के बाढ़ की विभीषिका कायम रखने में सहायक बनी हुई हैं। तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र का इलाका सर्वाधिक प्रभावित है।

संयुक्त निरीक्षण पर निकले जलशक्ति और खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री

सोमवार को क्षेत्रीय MLA और यूपी में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद तथा खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने स्टीमर से बाढ़ग्रस्त गांवों में जाकर लोगों को राहत सामग्री वितरित की। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। और, एक कदम आगे की ओर ध्यान आकर्षित कर आगाह किया कि बाढ़ सिमटने के बाद उत्पन्न हालातों से निपटने के इंतजामात अभी से सुनिश्चित होने चाहिए।

राज्यमंत्री निषाद और यादव ने स्टीमर से किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा, बांटी राहत सामग्री

मंत्रीद्वय निषाद और यादव ने स्टीमर से नांदा देव, शंकर पुरवा, पैलानी डेरा, पड़ोहरा और सिंधनकला आदि गांवों में बाढ़ का कहर देखा। शंकर पुरवा में बाढ़ प्रभावितों को राहत राशन सामग्री वितरित की। हर संभव जरूरी सहायता मुहैया कराने का भरोसा भी दिया।

राज्यमंत्री निषाद बोले- बाढ़ बाद की दिक्कतों से निपटने के सुनिश्चित करें इंतजामात

जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने कहा, बाढ़ पीड़ितों को लेकर योगी सरकार सजग और संवेदनशील है। जिला प्रशासन की टीमें लगातार ऐक्टिव मोड में हैं। आवश्यकता अनुसार हर जगह राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। बाढ़ सिमटने के बाद उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य संबंधी आदि दिक्कतों से निपटने के लिए जिला प्रशासन को कमर कस कर रखनी चाहिए।

इंस्पेक्शन में मौजूद रहा DM और SP समेत सारा सरकारी अमला

निरीक्षण में जिलाधिकारी जे. रिभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व धर्मेंद्र कुमार और उप जिलाधिकारी पैलानी समेत तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!