Banda News: व्यवसायी विनय श्रीवास्तव लापता, नदी किनारे मिली स्कूटी, मामला संदिग्ध

Banda News: प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्कूटी विनय श्रीवास्तव की है, जो सेंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल में बस सेवाओं का संचालन आउटसोर्सिंग पर करते हैं।

Anwar Raza
Published on: 1 Aug 2025 9:47 PM IST
Businessman Vinay Srivastava missing, scooty found on river bank, case suspicious
X

व्यवसायी विनय श्रीवास्तव लापता, नदी किनारे मिली स्कूटी, मामला संदिग्ध (Photo- Newstrack)

Banda News: बांदा, 1 अगस्त 2025: बांदा शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक स्थानीय प्रतिष्ठित व्यवसायी विनय श्रीवास्तव की स्कूटी सुबह भूरागढ़ स्थित केन नदी पुल के ऊपर लावारिस हालत में मिली। स्कूटी की चाभी उसमें ही लगी थी, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्कूटी विनय श्रीवास्तव की है, जो सेंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल में बस सेवाओं का संचालन आउटसोर्सिंग पर करते हैं। परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि वे सुबह से लापता हैं और कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

विनय श्रीवास्तव की पत्नी नूपुर श्रीवास्तव ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी है और आरोप लगाया है कि उनके पति को कई महीनों से सेंट मैरी स्कूल के फादर डेविड मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि यदि उनके पति के साथ कोई अनहोनी होती है, तो फादर डेविड और अन्य स्कूल स्टाफ जिम्मेदार होंगे।


हालांकि, इस पूरे मामले में फादर डेविड ने आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया। उन्होंने कहा कि विनय श्रीवास्तव की दस बसें और दो मैजिक स्कूल के साथ संचालित थीं, लेकिन वे बसों का किराया जमा नहीं कर रहे थे। उनका कहना है कि आर्थिक विवाद के कारण उनका संपर्क महीनों से नहीं हो पाया था, और हाल ही में एक झगड़ा भी हुआ था।

फिलहाल, पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और गोताखोरों की मदद से केन नदी में खोजबीन जारी है। एसपी और पुलिस प्रशासन मामले की हर एंगल से जांच कर रहा है – आत्महत्या, अपहरण या अन्य कोई साजिश।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों में घटना को लेकर चिंता व्याप्त है, क्योंकि विनय श्रीवास्तव शहर में एक जाने-पहचाने व्यक्ति हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सच्चाई तभी सामने आ पाएगी जब या तो विनय श्रीवास्तव मिलते हैं या उनका कोई सुराग मिलता है।

अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं, लेकिन प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर यह मामला बेहद संवेदनशील बन गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!