TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा DM ने मसुरी पंचायत भ्रष्टाचार पर दिखाया सख्त रुख, DPRO से मांगी जांच रिपोर्ट
Banda News: मसुरी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच रिपोर्ट दबाने का आरोप, डीएम ने डीपीआरओ से तलब की आख्या, दोषियों पर होगी जल्द कार्रवाई
बांदा DM ने मसुरी पंचायत भ्रष्टाचार पर दिखाया सख्त रुख, DPRO से मांगी जांच रिपोर्ट (Photo- Newstrack)
Banda News: बांदा। जिले के महुआ विकास खंड की ग्राम पंचायत मसुरी में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर जिलाधिकारी जे. रीभा ने सख्त रुख अपनाया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) से जांच रिपोर्ट तलब करते हुए दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम पंचायत मसुरी के पंचायत सदस्य देव कुमार मिश्र समेत कई ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत की जांच बीते वर्ष तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर कराई गई थी। जांच समिति ने 15 मई को अपनी रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंप दी थी। बावजूद इसके छह महीने बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसी मुद्दे को लेकर शिकायतकर्ता देव कुमार मिश्र सहित कई ग्रामीण शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने डीपीआरओ पर जांच रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। डीएम ने आश्वासन दिया कि जांच आख्या मंगाकर शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि जांच रिपोर्ट में ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं में करीब 15 लाख रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। उनका आरोप है कि यह गड़बड़ी ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में अन्य ग्राम पंचायतों के लिए यह उदाहरण बन सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!