Banda News: बांदा-तिंदवारी-हमीरपुर-महोबा सांसद लापता, खोज करने वाले को 150 रुपए का इनाम, खबर सुनते ही अचानक प्रकट हुए सांसद

Banda News: सांसद लापता, खोज करने वाले को 150 रुपए का इनाम, खबर सुनते ही अचानक प्रकट हुए सांसद, भाजपा विधायक ने ली चुटकी — 2027 में भी इनकी होगी हार।

Anwar Raza
Published on: 7 Aug 2025 9:12 AM IST
Banda News: बांदा-तिंदवारी-हमीरपुर-महोबा सांसद लापता, खोज करने वाले को 150 रुपए का इनाम, खबर सुनते ही अचानक प्रकट हुए सांसद
X

 Banda News

Banda News: बांदा-तिंदवारी-हमीरपुर-महोबा सांसद लापता, खोज करने वाले को 150 रुपए का इनाम, खबर सुनते ही अचानक प्रकट हुए सांसद, भाजपा विधायक ने ली चुटकी — 2027 में भी इनकी होगी हार।चंद्रवीर सिंह रूरीपारा की फेसबुक आईडी से लापता बताए गए सांसद की एक पोस्ट वायरल हुई।पोस्ट में बताया गया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अजेंद्र सिंह लोधी, जो हमीरपुर-बांदा-महोबा के तिंदवारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं, लापता हैं। वहीं जनता यमुना, केन और बेतवा की बाढ़ से परेशान है।

बाढ़ पीड़ित अपने घरों को छोड़ सड़क किनारे रात गुजारने को मजबूर हैं।पोस्ट में कहा गया कि सांसद की खोज करने वाले को 150 रुपए का इनाम दिया जाएगा। लेकिन यह पोस्ट पढ़ते ही सांसद अजेंद्र सिंह अचानक प्रकट हो गए। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना। सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की और राहत शिविर केंद्र का जायजा लिया।



भाजपा विधायक मनोज प्रजापति ने पत्रकार वार्ता में कहा, "आप लोगों की चेतना के बाद, जब बाढ़ खत्म हो गई, तभी सांसद अचानक प्रकट हुए। हमीरपुर की जनता परेशान है, लेकिन सपा के लोग ऐशो आराम कर रहे हैं। इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष न 2012 में, न 2014 में, न 2017 में, न 2019 में, न 2022 में, और न 2024 में जीत पाए। यही हाल 2027 में भी होगा। इतिहास खुद को दोहराएगा।"

सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके हालात देखे। मानसून सत्र के चलते वे अब तक दिल्ली में थे, लेकिन अब वे बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचे। सांसद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब किसान और मध्यमवर्गीय व्यापारियों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ से बचाने के लिए सरकार को तटबंध बनाना चाहिए।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!