TRENDING TAGS :
Banda News: ट्रक से बाइक की टक्कर में 2 की मौत, 1 जख्मी, कार खंती में गिरने से 7 घायल
Banda News: अयोध्या से बागेश्वर धाम जा रहे इंदौरवासियों की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीन को ज्यादा चोटें आई हैं।
ट्रक से बाइक की टक्कर में 2 की मौत, 1जख्मी, कार खंती में गिरने से 7 घायल (Photo- Social Media)
Banda News: अतर्रा थाना क्षेत्र में देर शाम खड़े ट्रक से टकराकर तीन बाइक सवारों में दो की मौके पर मौत हो गई। तीसरे को जख्मी हालत में अतर्रा सीएचसी ले जाया गया है। उधर, कोतवाली देहात अंतर्गतर अयोध्या से बागेश्वर धाम जा रहे इंदौरवासियों की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीन को ज्यादा चोटें आई हैं।
जानलेवा साबित हुआ पचोखर में दो दिनों से खराब खड़ा ट्रक
अतर्रा थाने के पचोखर गांव में दो दिनों से खराब खड़े ट्रक यूपी 70 जीटी 6473 से रविवार देर शाम नरैनी की ओर आई बाइक यूपी 90 एक्स 7489 टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवारों में पल्हरी निवासी मिथलेश और अजीत की मौत हो गई। पल्हरी निवासी रज्जू जख्मी हुआ है। राहगीरों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस ने घायल को अतर्रा सीएचसी पहुंचाया है।
अयोध्या से बागेश्वर धाम जाते समय खंती में गिरी कार, 7 इंदौरवासी जख्मी
उधर, कोतवाली देहात क्षेत्र में महोखर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरते समय गाय सामने आने से कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। कार में सवार इंदौरवासी सात लोग घायल हो गए। इंदौर के कमल शर्मा परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद बागेश्वर धाम जा रहे थे। मोनिका और नितिन आदि घायल हुए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!