Barabanki News : बाराबंकी छठ मेले में हादसा: जंपिंग झूले से गिरे बच्चे की मौत, सुरक्षा पर सवाल

Barabanki News : बाराबंकी के छठ मेले में 14 वर्षीय बच्चे की झूले से गिरकर मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

Sarfaraz Warsi
Published on: 28 Oct 2025 5:01 PM IST
Barabanki News : बाराबंकी छठ मेले में हादसा: जंपिंग झूले से गिरे बच्चे की मौत, सुरक्षा पर सवाल
X

Barabanki Chhath Mela Tragedy ( Image From Social Media )

Barabanki News : बाराबंकी जिले में छठ पूजा उत्सव के बीच एक हृदयविदारक हादसे ने खुशी को मातम में बदल दिया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसंतापुर गांव निवासी 14 वर्षीय विमलेश पुत्र अयोध्या की मेले में लगे जंपिंग झूले पर खेलते समय मौत हो गई। यह हादसा सोमवार देर रात हलबलपुर गांव में लगे छठ पूजा मेले के दौरान हुआ जहां बच्चे और परिवार बड़ी संख्या में झूलों का आनंद ले रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमलेश अपने दोस्तों के साथ मेले में पहुंचा था।

जंपिंग झूले पर कूदते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह जोर से गर्दन के बल गिर पड़ा। गिरते ही वह दर्द से कराह उठा। घबराए साथियों ने तत्काल उसे सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई। जिस जगह बच्चे हंसी-खुशी खेल रहे थे वहां अब मातम छा गया। विमलेश चार भाइयों में सबसे छोटा था। बताया जाता है कि उसके पिता अयोध्या का निधन करीब 17 वर्ष पहले ही हो चुका था।


परिवार पर अब दोहरी विपत्ति टूट पड़ी है मां और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मेले में झूलों की निगरानी के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं थे। जंपिंग झूला पर बच्चे लगातार चढ़-उतर रहे थे लेकिन झूला कर्मी ने कोई निगरानी नहीं रखी। हादसे के बाद आयोजकों में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि झूले की निगरानी रखी गई होती तो शायद यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी सूरतगंज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक की मौत झूले से गिरने के कारण हुई है, आगे की जांच जारी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!