×

Barabanki News: बाराबंकी में फिर बेहोश हुए स्कूल के छात्र, चार दिन में कई घटनाएं, गर्मी या अनदेखा खतरा?

Barabanki News: पिछले चार दिनों से जिले के अलग-अलग स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे अभिभावकों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ गई है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 25 July 2025 11:29 AM IST
Barabanki News: बाराबंकी में फिर बेहोश हुए स्कूल के छात्र, चार दिन में कई घटनाएं, गर्मी या अनदेखा खतरा?
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जिले में स्कूली छात्रों के अचानक बेहोश होने की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनती जा रही हैं। इन घटनाओं ने प्रशासन और परिजनों की चिंता को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को जिले के फतेहपुर ब्लॉक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रसौली में पढ़ाई के दौरान तीन छात्र अचानक बेहोश हो गए। इस घटना से स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया लेकिन कक्षा 8 के छात्र आशीष और कक्षा 7 की छात्रा जैनब की हालत में सुधार न होने पर दोनों को तत्काल फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

बता दें कि पिछले चार दिनों से जिले के अलग-अलग स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे अभिभावकों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ गई है। किसी घटना में हृदय संबंधी समस्याएं सामने आई हैं तो किसी में भीषण गर्मी को वजह माना जा रहा है। दरअसल जिले में एक सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लोगों को इस गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है।

हालांकि हाल ही में पढ़ाई के दौरान तीन बच्चों की मौत की घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिनमें अचानक बेहोश हो जाने के बाद बच्चों की मृत्यु हो गई। इनमें से कुछ मामलों में ‘साइलेंट अटैक’ को मौत की वजह माना गया है। इन सब घटनाओं ने छात्रों के बेहोश होने की स्थिति को और गंभीर बना दिया है। ऐसे में इन घटनाओं की सही वजह को लेकर कोई ठोस बात कहना संभव नहीं है। फिलहाल फतेहपुर के छात्रों का इलाज जारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!