×

Barabanki News: बाल साइंटिस्ट पूजा पाल को सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने किया सम्मानित, 'धूल-रहित थ्रेशर' को जापान में मिली सराहना

Barabanki News: पूजा को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने सम्मानित किया। इससे पहले खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 24 July 2025 8:27 PM IST (Updated on: 24 July 2025 9:35 PM IST)
Child scientist Pooja Pal honored by SP leader Arvind Singh Gop, dust-free thresher appreciated in Japan
X

बाल साइंटिस्ट पूजा पाल को सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने किया सम्मानित, 'धूल-रहित थ्रेशर' को जापान में मिली सराहना (Photo- Newstrack)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की युवा साइंटिस्ट पूजा पाल अपने अनोखे 'धूल-रहित थ्रेशर' मशीन के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की INSPIRE योजना के तहत जापान में एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने इस मॉडल का प्रदर्शन किया है। पूजा पाल की प्रतिभा की सराहना करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पूजा पाल की तारीफ की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पीडीए का ऐलान, प्रतिभा का सम्मान।

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया पूजा को सम्मानित

हाल ही में, पूजा को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने सम्मानित किया। इससे पहले खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। पूजा की इस मशीन को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) की मदद से पेटेंट कराने की तैयारी चल रही है।

मुलाकात के दौरान, पूजा की माँ ने बताया कि जब पूजा का जन्म हुआ था, तब गाँव के लोग बेटी होने पर ताने देते थे। यह सुनकर पूजा भावुक हो गईं और पूर्व मंत्री से लिपटकर रोने लगीं।

अरविंद सिंह गोप ने पूजा को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी और वह स्वयं उनकी पढ़ाई में हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश है कि प्रतिभाओं को दबाने से नहीं, उन्हें उभारने से निखार आता है।


पूजा की प्रतिभा ने बाराबंकी का सीना गर्व से ऊँचा किया -अरविंद सिंह गोप

पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि "इतनी कम उम्र में बाराबंकी की बेटी ने जो आविष्कार किया है, उससे सभी का सीना गर्व से ऊँचा हुआ है। पूजा की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहायता का वादा किया है।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!