TRENDING TAGS :
Barabanki News: इस बार नहीं लगेगा सालार साहू गाजी का मेला, पुलिस ने जताई कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका
Barabanki News: वर्षों से लगने वाला मेला इस बार नहीं लगेगा। स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट भेजकर साफ कर दिया है कि आयोजन से शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने आयोजन की अनुमति देने से मना कर दिया है।
Barabanki News: जिले में सतरिख की दरगाह पर इस बार सन्नाटा रहेगा। वर्षों से लगने वाला मेला इस बार नहीं लगेगा। स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट भेजकर साफ कर दिया है कि आयोजन से शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने आयोजन की अनुमति देने से मना कर दिया है।
दरअसल सैयद सालार साहू गाजी को लेकर इस बार विवाद गहराया हुआ है। कई संगठनों का कहना है कि यह वही व्यक्ति था जो महमूद गजनवी की सेना का मुख्य सेनापति रहा और जिसने भारत में न केवल हमले किए बल्कि सोमनाथ मंदिर पर धावा बोलने के बाद सैकड़ों हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया। बाद में महाराजा सुहेलदेव पासी ने बहराइच के युद्ध में उसे परास्त कर मार गिराया था।
प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापनों में सवाल उठाए गए थे कि जिस व्यक्ति का इतिहास हिंसा और जबरन संप्रदाय परिवर्तन से जुड़ा रहा हो उसकी स्मृति में धार्मिक आयोजन कैसे उचित ठहराया जा सकता है। विरोध करने वालों का आरोप है कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर उस व्यक्ति को सूफी बताकर प्रस्तुत किया जा रहा है और सामाजिक ताने-बाने को कमजोर किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने भी हाल ही में थाना दिवस में दरगाह के आसपास अवैध कब्जों की शिकायतें की थीं जिससे विवाद और गहराया। इन्हीं परिस्थितियों के चलते पुलिस ने आयोजन पर आपत्ति जताते हुए अपनी रिपोर्ट में अनुमति न देने की संस्तुति कर दी। मेला आयोजन को लेकर 14 से 17 मई तक की तारीखें तय की गई थीं। तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं लेकिन अनुमति न मिलने के बाद आयोजन पूरी तरह रद्द हो गया है।
आयोजन से जुड़े दुकानदारों को भी जमीन आवंटन पर रोक लगा दी गई है। मेले के न होने से मेला कमेटी के साथ दरगाह से जुड़े लोगों में मायूसी है। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के अचानक रुक जाने से माहौल में एक असमंजस की स्थिति है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि ऐतिहासिक तथ्यों की पुनर्समीक्षा की जाए और आस्था के नाम पर भ्रम को पनपने से रोका जाए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge