Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी में 15 दिवसीय रामलीला मेले का सांसद और विधायक ने किया शुभारंभ

Bareilly News: सांसद छत्रपाल गंगवार और विधायक डीसी वर्मा ने फीता काटकर आदर्श रामलीला मेले की शुरुआत की

Sunny Goswami
Published on: 21 Sept 2025 9:56 PM IST
Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी में 15 दिवसीय रामलीला मेले का सांसद और विधायक ने किया शुभारंभ
X

Bareilly News

Bareilly News: जिले के फतेहगंज पश्चिमी मे आज रविवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में 15 दिवसीय आदर्श रामलीला मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार और मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने फीता काटकर मेले का शुरुआत की। इस मौके पर मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, रमन जायसवाल ने मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनना का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेला हमारी संस्कृति और धर्म की धरोहर है जो समाज को भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती है और हमारी परंपराओं एवं आपकी भाईचारे को जोड़ने का कार्य करती है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने मेले में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल होने वाला मेला हमारी पुरानी सांस्कृतिक की याद दिलाता है। और आपकी भाईचारा में रहने की प्रेरणा देता है, मेला केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि हमारी परंपराओं और आदर्शों को जोड़ने का मध्य भी है। और उन्होंने कहा कि भगवान राम की आदर्श पर चलते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हमारे कस्बा फतेहगंज पश्चिमी का मेला प्राचीन मेला है यह सदियों से लगता आ रहा है। इस वर्ष 21 तारीख रविवार से 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 24 तारीख को कस्बे में राम बारात निकलेगी, और 2 अक्टूबर को रावण वध किया जाएगा, और 5 अक्टूबर को राम बारात निकल जाएगी, और बताया कि इस वर्ष मेला मंच पर रामलीला करने के लिए बहराइच अयोध्या से कंपनी मंगाई गई है जिसके हेड एवं प्रोपराइटर ब्रह्मचारी बाबा आदर्श रामलीला मंडल अयोध्या धाम के अमित कुमार शर्मा है, और संचालक सूरज शर्मा है,

इन्हीं के नेतृत्व में कंपनी भगवान राम की लीला के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेंगी।‌ और बताया कि मेला देखने के लिए आसपास एवं दूध दराज के सैकड़ो गांव के लोग भारी संख्या में लोग दर्शक मेले को देखने आते हैं मेले में बच्चों के खिलौने, मिठाई, टिक्की, बतासे, चाऊमीन, कॉस्मेटिक की दुकानें लगाई गई है इसी के साथ कठपुतली एवं कई प्रकार के झूले भी लगाए गए हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, मेला अध्यक्ष ओवेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री ठाकुर महिपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, दौलत राम गुप्ता, विनोद अग्रवाल, सचिन चौहान, दीपक तोमर, अमित सिंह, गौरव मिश्रा, सभासद प्रदीप गुप्ता, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, स्कूल प्रबंधक बालेदीन पाल, चक्रवीर सिंह चौहान, रमन जायसवाल, संदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, पूर्व सभासद ठाकुर

धीरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, चौधरी अरुण सिंह राठी, प्रधानाचार्य अनार सिंह सागर, अध्यापक जितेंद्र कुमार, फूलचंद जाटव, पूर्व सैनिक सुनील सिंह, पूर्व सैनिक प्रेमपाल गंगवार, कमल गुप्ता, मास्टर नेत्रपाल सिंह, पूर्व सभासद ठाकुर उमेश सिंह, सूरज राठौर, मनोज दिवाकर, सुनील पांडे, सभासद अबोध सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, जतिन चौहान, प्रदीप गर्ग, राहुल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार, जोगेंद्र सिंह चौहान, ललित पाल, पूर्व प्रधानओमपाल आदि लोग मेला उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!