Bareilly News: क्षत्रिय महासभा की मीटिंग सफल बनाने को जिला अध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी

Bareilly News: बरेली में क्षत्रिय महासभा की बैठक में सर्वेश्वर पाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी, संगठन को मजबूत बनाने और एकता पर जोर दिया।

Sunny Goswami
Published on: 8 Sept 2025 9:19 PM IST
Bareilly News: क्षत्रिय महासभा की मीटिंग सफल बनाने को जिला अध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी
X

क्षत्रिय महासभा की मीटिंग सफल बनाने को जिला अध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी  (photo: social media )

Bareilly News: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और तहसील मीरगंज में आगामी क्षत्रिय महासभा की मीटिंग को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर पाल सिंह के तत्वाधान में संगठनात्मक एवं रचनात्मक भविष्य की रणनीति को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री सर्वेश्वर पाल सिंह ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को क्षत्रिय महासभा की मीटिंग को सफल बनाने के दिशा-निर्देश दिए और सभी लोगों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपीं। साथ ही मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने का आह्वान किया।

इस मौके पर मीटिंग में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के आंवला के जिला अध्यक्ष बड़े भाई आदेश प्रताप सिंह ने अपने विचार विमर्श कर क्षत्रिय महासभा के संगठन को मजबूत करने, आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा महाराणा प्रताप के बताए रास्ते पर चलने की बात कही। इस अवसर पर मीटिंग में मौजूद अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

ये सभी मौजूद रहे

मीटिंग में मौजूद लोगों में आदरणीय जय गोविंद सिंह जी, ठाकुर जयवीर सिंह, ठाकुर सर्वेश सिंह, अमित चौहान, राकेश चौहान, ठाकुर भुवनेश्वर सिंह, ठाकुर जगत सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, उदय पाल सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, बंटी ठाकुर, राजा ठाकुर, ठाकुर राजीव चौहान, महेश कठेरिया, अजय प्रताप सिंह अज्जू, बल्ले ठाकुर, रंजना सोलंकी, ठाकुर सुनील सिंह, ठाकुर आशुतोष चौहान, ठाकुर मयंक कठेरिया आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!