Bareilly News: भैया दूज पर बुझ गए चार घरों के दिए, सड़क हादसों में चार की मौत

Bareilly News: भैया दूज की खुशियां मातम में बदलीं, बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों, एक महिला और मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत।

Sunny Goswami
Published on: 24 Oct 2025 7:18 PM IST
Killed in four families killed in road accidents on Bhaiya Dooj
X

भैया दूज पर बुझ गए चार घरों के दिए, सड़क हादसों में चार की मौत (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज का त्योहार इस बार बरेली में चार परिवारों के लिए मातम लेकर आया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीन दर्दनाक सड़क हादसों में दो युवकों, एक महिला और एक मासूम बच्चे की जान चली गई। इन हादसों ने त्योहार की खुशियों को गम में बदल दिया।

पहला हादसा बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना नानकारा के पास हुआ। ग्राम प्रधान जीवनलाल के अनुसार, 55 वर्षीय मुन्नी देवी, 8 वर्षीय शिवम और कन्हैयालाल भैया दूज मनाकर रामपुरा पीलीभीत से लौट रहे थे। बकानिया अड्डे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुन्नी देवी और शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कन्हैयालाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरा हादसा थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा निवासी 18 वर्षीय अभिषेक सागर के साथ हुआ। अभिषेक अपनी मां मुन्नी देवी को मेहतरपुर तेज सिंह गांव छोड़कर बाइक से लौट रहा था, तभी फरीदपुर थाना क्षेत्र के कंजा मोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में अभिषेक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवाली पर नई बाइक खरीदने वाले अभिषेक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

तीसरा हादसा थाना मीरगंज क्षेत्र में हुआ। किला क्षेत्र के मलूकपुर निवासी 25 वर्षीय रजत साहू अपनी बहन के घर मेरठ में भाई दूज मनाकर लौट रहा था। मीरगंज फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। रजत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रजत की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।

भैया दूज के दिन हुए इन हादसों ने चार परिवारों के घरों के दीपक हमेशा के लिए बुझा दिए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!