Bareilly News: जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में उमड़ा जन सैलाब, सरकार की आमद मरहबा के गूंजते रहे नारे

Bareilly News: जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी जुलूस मीरगंज में कोतवाली से शुरू होकर हाईवे होते हुए डाकखाना चौराहा पर भारी भीड़ के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Sunny Goswami
Published on: 5 Sept 2025 4:20 PM IST
Bareilly News: जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में उमड़ा जन सैलाब, सरकार की आमद मरहबा के गूंजते रहे नारे
X

जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में उमड़ा जन सैलाब  (photo: social media )

Bareilly News: बरेली के मीरगंज कस्बे में जश्न-ए-ईद- मिलादुन्नबी जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग घरों से निकल कर जूलूस में शामिल होकर पूरी अकीदत के साथ शिरकत की। जुलूसे मोहम्मदी के दौरान सरकार की आमद मरहबा के नारे गूंजते हुए सुनाई दिए।

जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी जुलूस मीरगंज कस्बे के कोतवाली कार्यालय के समीप से शुरू हुआ और भारी भरकम भीड़ के साथ सिरौली चौराहा, विद्युत उपखंड कार्यालय के समाने से होकर हाइवे अण्डरपास के नीचे से गुजरते हुए हाइवे से होकर सिंधौली चौराहा और फिर वहां से डाकखाना चौराहा पर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान सरकार की आमद मरहबा के नारे गूंजते हे। सभी के मुख से यही नारा निकल रहा था। नूर बाला आया है, नूर लेकर आया है, सारे आलम में देखो, कैसा नूर छाया है। जुलूस के दौरान लोगों ने ठंडा पानी, शरबत पिलाकर एवं फल आदि बांटकर स्वागत किया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दीं। बता दें कि आज के ही दिन मक्का में हजरत मोहम्मद साहब पैदा हुए थे। जिसकी खुशी में सारे जहां के जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के नाम से मनाते हैं। आज के दिन मस्जिदों को झंडे और तरह तरह के बल्बों आदि से खूब सजाया गया।

जुलूस में मीरगंज कस्बे के अलावा गांव चुरई दलपतपुर, नगरिया सादात, नगरिया कल्यान पुर, और नौसना आदि तमाम गांवों के लोग भी शामिल रहे। जुलूस में समाज सेवी खान अफसन, नावेद खां एड0, नसीमुल हसन एड0, अफसार खां (दियोरिया अब्दुल्लागंज), नत्थू शाह, चांद बाबू, जीशान अंशारी, जाहिद हुसैन शेरी, डा0 नुसरत उल्ला खां, मिर्जा मुराद वेग एड0, समेत तमाम लोग व्यवस्था को संभालने में जुटे दिखे।

जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से जुटा दिखा

जुलूस के दौरान शुभारम्भ से लेकर और समापन तक तहसील प्रशासन की ओर से नायव तहसीलदार अरविन्द कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार, और मीरगंज कोतवाली के प्रभारी प्रयागराज सिंह व मीरगंज पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार समेत तमाम पुलिस फोर्स मुस्तैदी से जुटा रहा। और हर स्थिति पर पूरी नजर बनाये रखी गई। और जुलूस शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!