Bareilly News: धनेटा तिराहे पर डबल डेकर बस हादसा: टेंपो और पुलिस सहायता केंद्र से टकराई, आठ घायल

Bareilly News : धनेटा तिराहे पर डबल डेकर बस हादसा, आठ लोग घायल — दो की हालत गंभीर, बस ने बाइक को पचास मीटर तक घसीटा

Sunny Goswami
Published on: 5 Nov 2025 3:40 PM IST
Bareilly News: धनेटा तिराहे पर डबल डेकर बस हादसा: टेंपो और पुलिस सहायता केंद्र से टकराई, आठ घायल
X

Bareilly News

Bareilly News:थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धनेटा तिराहे पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हरियाणा के रोहतक से बहराइच जा रही एक डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े टेंपो से टकराते हुए पुलिस सहायता केंद्र से जा भिड़ी। इस दौरान बस ने एक बाइक को करीब पचास मीटर तक घसीटा। हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया।घायलों की पहचान बबलू, मोरपाल, मोहम्मद हसन, आरिफ, उदय, उदित, जाह्नवी, बेबी और अक्षत के रूप में हुई है। इनमें बाइक सवार दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त पुलिस सहायता केंद्र पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चालक को झपकी आ गई थी। नियंत्रण खोने के बाद बस ने पहले टेंपो को टक्कर मारी, फिर बाइक को घसीटते हुए पुलिस सहायता केंद्र से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो और बाइक के परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बस चालक की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!