Bareilly News: पिकअप और तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर ने ली दो लोगों की जान, घरों में मचा कोहराम

Bareilly News: शाहजहांपुर के कटरा घूमने जा रहे थे रास्ते में पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sunny Goswami
Published on: 14 Aug 2025 8:47 PM IST
Collision of pickup and fast tempo kills two people
X

पिकअप और तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर ने ली दो लोगों की जान, घरों में मचा कोहराम (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली शहर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई दोनों ही मामलों में मौत की वजह तेज रफ्तार वाहन बने घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतकों के परिवार में हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।

फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी 20 वर्षीय संदीप कुमार बुधवार सुबह बाइक से जिला शाहजहांपुर के कटरा घूमने जा रहे थे रास्ते में पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए बरेली लाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई हादसे की सूचना मिलते ही पत्नी रुचि देवी और परिवार का रो रोकर बुरा हाल है संदीप एक बेटे का पिता था और मजदूर कर अपने परिवार का गुजारा करता था।

सफाई का काम कर परिवार का गुजारा चलता था

वही दूसरा हादसा बरेली के थाना विथरी चैनपुर के गांव कुआं टांडा निवासी 44 वर्षीय धर्मवीर 5 अगस्त की शाम खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे इसी दौरान गांव के पास तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन बीती रात उपचार के दौरान धर्मवीर की मौत हो गई धर्मवीर अपने पीछे पत्नी आशा तीन बेटी और एक बेटा छोड़ गए मृतक सफाई का काम कर परिवार का गुजारा करता था। हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!