TRENDING TAGS :
Balrampur News: रफ्तार का कहर - कार की ई-रिक्शा को टक्कर से दो की मौत, पांच घायल
Balrampur News: बलरामपुर जिले में बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अर्टिगा कार की टक्कर लगने से सवारियों से भरे ई-रिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
Balrampur News
Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अर्टिगा कार की टक्कर लगने से सवारियों से भरे ई-रिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, बलरामपुर से बढ़नी की तरफ आ रही एक अर्टिगा कार ने शंकरपुर चौराहे की तरफ जा रहे सवारियों से भरे एक ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से ई-रिक्शा पर बैठे मुस्ताक उर्फ बब्बू (45) निवासी शंकरपुर कला पचपेड़वा और कल्प हुसैन (70) निवासी ठुडवलिया पचपेड़वा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए पांच लोगों में मृतक मुस्ताक की पत्नी साफिया (34), राज बहादुर (61) निवासी धनौरा बुजुर्ग बढ़नी, झूलन (51) निवासी बसंतपुर महादेव सिद्धार्थनगर, खैरुन्निशा (49) निवासी संग्रामपुर पचपेड़वा और ई-रिक्शा चालक इब्राहिम (36) निवासी जियाभारी सिद्धार्थनगर शामिल हैं। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पचपेड़वा में भर्ती कराया। खैरुन्निशा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी चार घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार में बीयर और शराब बरामद हुई है। यह अर्टिगा कार हिमाचल प्रदेश से नेपाल जा रही थी और इसमें छह लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित बच गए। कार सवार ओम प्रकाश और सुमन राना ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से नेपाल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
तुलसीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृज नंदन राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और सरकार से मृतकों के आश्रितों को ₹10-10 लाख और घायलों को ₹2-2 लाख की सहायता देने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!