TRENDING TAGS :
Bareilly News: गन्ना समिति बोर्ड ने सभी क्रय केन्द्रों को DBOL को आवंटित किए जाने के लिए दी हरी झंडी
Bareilly News: मीरगंज गन्ना समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव, सभी क्रय केन्द्र चीनी मिल मीरगंज को ही आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
गन्ना समिति बोर्ड ने सभी क्रय केन्द्रों को DBOL को आवंटित किए जाने के लिए दी हरी झंडी (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली मीरगंज सहकारी गन्ना विकास समिति मीरगंज की सामान्य निकाय की बैठक संपन्न हुई! बैठक की अध्यक्षता समिति चेयरमेन तेजपाल सिंह फौजी द्वारा की गई। उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक बैठक का संचालन समिति सचिव अशोक कुमार ने किया।
गन्ना समिति चेयरमेन, सांसद, विधायक, जीएम केन ने कृषक हित में अपने विचार एवं सुझाव रखे। कृषकों की समस्या को भी सुना गया। समिति क्षेत्र के समस्त गन्ना क्रय केंद्र चीनी मिल मीरगंज को ही गतवर्ष की भांति आवंटन करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया।
बैठक में बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा, भारतीय जनता पार्टी बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, ब्लॉक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण गंगवार ,फतेहगंज पश्चिमी एवं क्यारा के ब्लाक प्रमुख तथा अनेक जनप्रतिनिधि के अलाबा प्रबंध कमेटी के संचालक गण, डेलीगेट्स व गन्ना कृषक एवं मीरगंज चीनी मिल के जीएम केन ओपी वर्मा एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मीरगंज संजय राव उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!