TRENDING TAGS :
Bareilly News: मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र शुरू, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब मिलेगी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां
Bareilly News: मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र की शुरुआत से ग्रामीण जनता को सस्ती दरों पर दवाएं मिलेंगी और महंगे मेडिकल स्टोरों पर निर्भरता घटेगी।
मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र शुरू, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब मिलेगी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां (Photo- Newstrack)
Bareilly News: प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को जन औषधि केंद्र का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा, भाजपा बरेली के जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा और ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
जनता को मिलेगी राहत महंगी दवाओं से
इस केंद्र की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है। अब उन्हें सामान्य और विशेष रोगों की दवाइयां बाजार की तुलना में कम दामों में उपलब्ध होंगी। आमतौर पर निजी मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवाएं महंगी होती हैं, जिससे गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। जन औषधि केंद्र की स्थापना इस समस्या का समाधान बनकर सामने आई है।
हर बीमारी की दवाएं उपलब्ध
जन औषधि केंद्र के संचालक के अनुसार, इस समय केंद्र में लगभग हर सामान्य बीमारी की दवाइयां उपलब्ध हैं। केंद्र का लक्ष्य है कि किसी भी रोगी को बाहर से दवाएं खरीदनी न पड़े। यदि किसी विशेष दवा की आवश्यकता होती है और वह केंद्र में नहीं होती, तो उसका प्रबंध तुरंत किया जाएगा।
डॉ. वैभव राठौर ने दी जानकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर ने जानकारी दी कि अस्पताल में दबाओं का पर्याप्त भंडार मौजूद है। जन औषधि केंद्र से सस्ती दरों पर सभी आवश्यक दवाइयां मिलेंगी। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और महंगे मेडिकल स्टोर्स से बचें।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
शुभारंभ समारोह के दौरान जिला पंचायत सदस्य निरंजन यादव, विधायक प्रतिनिधि के.पी. राणा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे गरीबों के लिए राहत की बड़ी सौगात बताया।
उम्मीद से भरी पहल
जन औषधि केंद्र की स्थापना से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्र में अब सस्ती, प्रमाणित और प्रभावी दवाइयां उपलब्ध होंगी, जिससे आम जनता का स्वास्थ्य बेहतर होगा और आर्थिक बोझ भी कम होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!