×

Lucknow News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 101 पौधे लगाए

Lucknow News: राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में एक पेड़ माँ के नाम के तहत प्राचार्य और कर्मियों ने 101 पेड़ लगाया

Shubham Pratap Singh
Published on: 12 July 2025 7:31 PM IST
planted saplings in the Government Ayurvedic College Lucknow
X

Lucknow News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल परिसर प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार मौर्य समेत अन्य ने 101 पौधे लगाए। अस्पताल प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि खासबात यह रही कि अस्पताल में प्राचार्य के साथ दूसरे डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्ट, छात्रों ने अभियान के तहत औषधीय पौधे भी रोपे, जो कि आगे चलकर दवा के रूप में भी काम आ सकते हैं।

पर्यावरण को सही रखना हमारी जिम्मेदारी

प्राचार्य डॉ. दिनेश ने कहा कि आज के प्रदूषित वायुमंडल में पौधरोपण से ही मानव जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को पारिस्थितिकी तंत्र बचाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए। इससे सभी को फायदा मिलेगा। सबसे अधिक फायदा प्रदूषण से लोगों को होगा जब वह साफ हवा में सांस लेंगे तो उनके फेफड़े स्वास्थ्य रहेंगे। उन्हें सांस से सम्बंधित बीमारी कम होगी।

2024 में पहली बार शुरू हुआ था अभियान

वर्ष 2024 में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाने के साथ-साथ माताओं के प्रति समर्पण भाव दर्शाने की पहल भी थी। प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई थी।

लगाए जाएंगे 10 करोड़ पौधे

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 2025 में दूसरी बार शुरू हुए इस अभियान में इस बार 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत हर सरकारी विभाग में पौधे लगाकर इस बार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि आम लोगों के साथ अन्य जीवों को भी इससे फायदा मिल सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story