Basti Police Arrests: 15 लाख नकली नोट संग चार जालसाज गिरफ्तार

Basti Police Arrests: एसओजी व पुलिस ने छावनी क्षेत्र से पकड़ा गिरोह, 10 मोबाइल व गाड़ी भी बरामद

Amril Lal
Published on: 29 Sept 2025 4:18 PM IST
Basti Police Arrests: 15 लाख नकली नोट संग चार जालसाज गिरफ्तार
X

Basti Police Arrests 4 with ₹15 Lakh Fake Currency

Basti Police Arrests: 15 लाख नकली नोटों के साथ चार जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से नकली 15 लाख रुपए सहित 10 मोबाइल पुलिस ने बरामद किये हैं।घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कहा की इन लोगों का गैंग बहुत लंबा है इस गैंग में जितने लोग सम्मिलित हैं जैसे-जैसे जांच में नाम प्रकाश में आएगा उन लोगों पर तत्काल पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

बस्ती जिले के छावनी पुलिस व एसओजी सहित सर्विलॉस टीम को मुखबिर की सूचना मिली थी ,कुछ जाल साज बैंकों के आसपास घूम रहे हैं मुखबिर ने यह भी सूचना दिया था कि फर्जी नोट चलाने वाले गैंग बैगनार गाड़ी से लगभग 7 से 8 दिनों से इधर-उधर घूम रहे हैं पुलिस मुखबिर की सूचना पर कासबा और बाजारों सहित बैंकों के सामने इनकी तलाशी कर रही थी। तभी विक्रमजोत के मछली मंडी में एक बैगनार गाड़ी पर पांच लोग सवार थे

जब इन लोगों के पास पुलिस पहुंची तभी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया ,और गाड़ी में बैठे चार लोगों की तलाशी की गई तो गाड़ी में 15 लख रुपए नकली पुलिस ने बरामद किया है 10 पीस मोबाइल और एक गाड़ी को पुलिस ने बराबर कर , इन जाल साजों को पुलिस ने तत्काल जेल भेज दिया वहीं आज अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्याम कांत ने कहा , यह गिरोह बहुत लंबा चल रहा है गिरोह के कुछ सदस्य बस्ती में नकली नोट लेकर आए थे भोले भाले जनता को लालच देकर कि मुझे ₹25000 दो आपको 50000 रुपया मैं तत्काल दे रहा हूं नोट देखने से यह नहीं लगेगा कि यह नोट जाली है ।

इन जालसाजो का मुख्य लक्ष्य यह था कि ऐसे कस्बे जहां भोली भाली जनता रहती हो और बैंकों के किनारे आसपास दूरियों पर यह लोग खड़े रहते हैं कोई बूढ़ा व्यक्ति या महिला बैंक से पैसा निकाल कर जाताहै तो उसको निशाना बनाते थे अपने बातों में पल-झा कर उसे पैसा लेकर नकली नोट यह लोग देते थे असली पैसा लेकर यह लोग फरार हो जाते थे ।इन लोगों का नेटवर्क अंबेडकर नगर ,अयोध्या ,संत कबीर नगर ,बस्ती सहित लखनऊ जिले में काफी तेजी से फैला हुआ है और इन के नेटवर्क में और कौन-कौन सम्मिलित हैं इसकी जांच की जा रही है जैसे-जैसे तथ्य मिल रहे हैं और इसमें कौन-कौन हैं तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!