TRENDING TAGS :
Basti News: घरौनी बनाने के नाम पर लेखपाल ने की अवैध वसूली, ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत
Basti News: ग्रामीणों ने मिलकर जिला अधिकारी बस्ती को प्रार्थना पत्र दिए कि हल्का लेखपाल द्वारा हम लोगों से घरौनी बनाने के नाम पर पांच -पांच हजार रुपये घूस के रूप में लिए हैं । लगभग 100 लोगों का घर का घरौनी बनाने के नाम पर प्रति घरोनी पर 5000 वसूले हैं ।
घरौनी बनाने के नाम पर लेखपाल ने की अवैध वसूली, ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत (Photo- Social Media)
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में घरौनी ना मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जिला अधिकारीबस्ती कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि घरौनी बनाने के नाम पर क्षेत्रीय लेखपाल ने ग्रामीणों से पांच -पांच हजार रुपए लिए। जब ग्रामीणों ने लेखपाल से घरौनी मांगी तो कहा कि घरौनी नहीं बनी है पांच -पांच हजार रुपये और दो नहीं तो घर गिरवा दूंगा। वहीं नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बस्ती से शिकायत किया है। वहीं जिला अधिकारी बस्ती द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल उप जिला अधिकारी बस्ती को निर्देशित किया जा चुका है और आदेश दिया गया है कि प्रकरण को गंभीरता से देखा जाए अगर क्षेत्रीय लेखपाल दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय।
पांच -पांच हजार दो नहीं तो तुम लोगों का घर गिरवा देंगे
ताजा मामला बस्ती जिले के बस्ती सदर तहसील माझा खुर्द गांव का है जहां आज ग्रामीणों ने मिलकर जिला अधिकारी बस्ती को प्रार्थना पत्र दिए कि हल्का लेखपाल द्वारा हम लोगों से घरौनी बनाने के नाम पर पांच -पांच हजार रुपये घूस के रूप में लिए हैं । लगभग 100 लोगों का घर का घरौनी बनाने के नाम पर प्रति घरोनी पर 5000 वसूले हैं । अब हम लोग लेखपाल से घरौली मांग रहे हैं कि हम लोगों का जो घरौनी बना वह कहां है । लेखपाल कह रहे हैं की पांच -पांच हजार और दो नहीं तो तुम लोगों का घर गिरवा देंगे ।
वहीं ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाया कि 'हम लोग आबादी के जमीन में बसे हुए हैं, लगभग सौ घर से अधिक लोगों का घर है और लेखपाल माझा खुर्द के लेखपाल द्वारा हम लोगों से पांच ₹5000 लिया गया और घरौनी नहीं बनाई गई ।
ग्रामीणों ने कहा कि "इसकी शिकायत जिला अधिकारी बस्ती से हम लोग किए हैं कि तत्काल हम लोगों का घरौनी बनाकर दिया जाए। वहीं पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि घरौनी न होने के कारण न मिलने के कारण हम लोग काफी परेशान हैं" घरौनी मांगने पर लेखपाल हम लोगों का घर गिरने की बात कह रहे हैं, यहां तक की हम लोग काफी परेशान हैं, अगर हम लोगों के पास ना तो कहीं घर है ना जमीन अगर हम लोगों का घरौली नहीं मिला और घर भी गिर गया तो हम लोग कहां जाएंगे वहीं।
जिला अधिकारी बस्ती ने बताया कि मामला संज्ञान में है तत्काल उप जिला अधिकारी बस्ती सदर को निर्देशित किया गया है प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाए और अगर इसमें लेखपाल दोषी हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge