TRENDING TAGS :
बेहटा गांव में हुआ फिर हुआ धमाका! गड्ढे में भरा बारूद हुआ ब्लास्ट, पुलिस की लापरवाही आई सामने
UP News: बेहटा गांव में बारूद से फिर धमाका, पुलिस की लापरवाही उजागर
Behta village blast News
UP News: गुडंबा के बेहटा गांव में बीते रविवार को 2 अलग अलग स्थानों पर चल रहीं अवैध पटाखा फैक्ट्री में दो बार बड़े धमाके हुए थे। इन धमाकों में 2 लोगों की मौत के साथ एक गाय की भी मौत हो गयी थी। घटना के बाद पुलिस ने गांव में भारी फॉर तैनात करते हुए छापेमारी तेज की और मौके से कई ऐसे स्थानों का पता लगाया, जहां अवैध रूप से पटाखों का निर्माण हो रहा था।
पुलिस ने मौके से बरामद हुए पटाखे, विस्फोटक पदार्थ व बारूद को बड़ी ही सावधानी से नष्ट करने के नाम पर खानापूर्ति करते हुए एक गड्ढे को खोदकर उसमें डंप कर दिया था। बारूद डंपिंग होने के 1 दिन बाद यानी बुधवार को ब्लास्ट हो गया। इस घटना ने पुलिस की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
पुलिस द्वारा नियमों की अनदेखी बनी धमाके की वजह
विस्फोटक को डंप करने के लिए कई सतर्कतापूर्वक बरते जाने वाले नियम बताए गए हैं, जिनकी अनदेखी बड़े हादसे को दावत देती है लेकिन पुलिस ने बेहटा गांव से बरामद हुए बारूद और पटाखों को जमीन में एक गड्ढा JCB की मदद से खोदकर उसमें भरकर ऊपर से मिट्टी डाल दी। इस लिहाज से बारूद डंप करने के नियमों की अनदेखी की गई। इसी वजह से तीसरी बार बड़ा धमाका हुआ और क्षेत्र में दहशत फैल गई।
जल जीवन मिशन की टंकी को हुआ नुकसान
ताजा धमाके की तीव्रता इतनी थी कि बारूद डंपिंग पॉइंट के पास बनी जल जीवन मिशन की पानी की टंकी में दरार आ गई। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ और गांव की पेयजल व्यवस्था भी खतरे में पड़ गई। यह हादसा और बड़ा रूप ले सकता था, जिससे कई निर्दोषों की जान भी जा सकती थी। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर इस भारी नुकसान और खतरे की जिम्मेदारी कौन लेगा?
इस धमाके ने एक बार फिर लखनऊ पुलिस की लापरवाही को उजागर करते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया है। ग्रामीणों में गुस्सा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!