TRENDING TAGS :
Lucknow News: बरसात से बचने को चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय, नगर निगम की टीम ने किया रेस्क्यू
Lucknow News: लखनऊ में बारिश से बचने के लिए एक गाय चौथी मंजिल पर चढ़ गई। नगर निगम की टीम ने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा और गौशाला भेजा।
बरसात से बचने को चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय, नगर निगम की टीम ने किया रेस्क्यू (Photo- Newstrack)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सोमवार को अली कॉलोनी मंजू टंडन ढाल के पास बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर गाय रहस्यमयी तरीके से पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो वे दंग रह गए और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों को गाय के नीचे गिरने का डर था। इसकी सूचना लोगों ने नगर निगम को दी, मौके पर पहुंची निगम की टीम ने गाय का रेस्क्यू किया। जिसके बाद लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
चौथी मंजिल से गाय को उतारा
स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी ने बताया अली कॉलोनी मंजू टंडन ढाल के पास एक गाय बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गई थी। उसके लिए नगर निगम लखनऊ के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा से संपर्क किया और पूरी घटना से अवगत कराया। सूचना पर नगर निगम का कैटल कैचिंग दस्ता घटना स्थल के पास पहुंचा। उसने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम के लिए ऊंची इमारत की संकरी सीढ़ियों और सीमित जगह में एक भारी-भरकम गाय को नीचे उतारना किसी चुनौती से कम नहीं था। ऑपरेशन के दौरान टीम ने पूरी सतर्कता से गाय को सुरक्षित लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया।
नगर निगम गौशाला भेजी गई गाय
इस रेस्क्यू के बाद नगर निगम की टीम ने गाय को अपनी गौशाला में भेज दिया, जहां उसकी देखभाल और चिकित्सकीय जांच की जा रही है। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के अनुसार गाय पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी देखरेख के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर गाय के चौथी मंजिल पर पहुंचने की चर्चा जोरों पर है। इसे लोग अनोखा लेकिन सुखद अंत वाला वाकया कह रहे हैं। नगर निगम लखनऊ की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बार फिर साबित किया कि समय पर की गई सही कार्रवाई से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान संभव है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!