कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, मां-बेटी की मौत, पिता और बेटी की हालत नाजुक

बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव टेंडरा में कर्ज से परेशान एक परिवार ने जहर खा लिया, जिसमें मां और बड़ी बेटी की मौत हो गई। पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आर्थिक तंगी और साहूकारों के दबाव ने परिवार को यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

Faisal Khan
Published on: 26 Jun 2025 12:41 PM IST (Updated on: 27 Jun 2025 12:27 AM IST)
Debt-dropped family suffers poison mother-daughter dies father and daughters condition critical
X

Debt-dropped family suffers poison mother-daughter dies father and daughter's condition critical

बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव टेंडरा में साहूकारों के कर्ज से परेशान एक परिवार ने जहर खा लिया। मां और एक बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस जांच में जुटी है। बिजनौर जिले के थाना नूरपुर में दर्दनाक घटना सामने आई, जहां कर्ज से परेशान एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। बताया गया कि मां और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और दूसरी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।


यह मामला नूरपुर क्षेत्र के टेंडरा गांव का है, जहां साहूकारों से कर्ज लेकर जूझ रहे पुखराज के परिवार ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इनमें मां रमेशिया और बड़ी बेटी अनीता की मौत हो गई जबकि पिता पुखराज और छोटी बेटी सुनीता को हायर सेंटर रेफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार परिवार लंबे समय से साहूकारों से लिए कर्ज और लगातार हो रहे दबाव से मानसिक तनाव में था। आर्थिक तंगी ने परिवार को इतना तोड़ दिया कि सामूहिक जहर खाने जैसा कदम उठाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जहर खाने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू हो गई है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!