Bulandshahr News: ज्वैलरी शोरूम्स से लाखों के आभूषण उड़ाने वाले बंटी बबली गिरफ्तार, 4 लाख बरामद

Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने गुजरात के दंपति को जयपुर से किया गिरफ्तार, ज्वैलरी शोरूम से 6 लाख के आभूषण उड़ाने के मामले में 4 लाख रुपये बरामद।

Sandeep Tayal
Published on: 17 Oct 2025 6:19 PM IST
Bunty Babli for flying ornaments worth lakhs from jewelery showrooms arrested, Rs 400,000 recovered
X

ज्वैलरी शोरूम्स से लाखों के आभूषण उड़ाने वाले बंटी बबली गिरफ्तार, 4 लाख बरामद (Photo- Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने बंटी-बबली फिल्म की तर्ज पर ज्वैलरी शोरूम को टारगेट कर लाखों के आभूषण उड़ाने वाले गुजरात के दंपति को जयपुर से गिरफ्तार किया है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि 3 सप्ताह पूर्व पंडित ज्वेलर्स के यहां से ग्राहक बनकर आए दंपति ने 6 लाख रुपए से अधिक कीमत का हार उड़ा ले गए थे, गुजरात की रहने वाली पूनम और उसके पति कमलेश को गिरफ्तार किया है और 4 लाख रुपए बरामद किए है। बता दें कि पंडित ज्वेलर्स के यहां से सोने का हार उड़ाते दंपति CCTV कैमरे में कैद हो गया था।

बुलंदशहर में पंडित ज्वेलर्स के यहां से उड़ाया था 6 लाख का हार

26.10.2025 को बुलंदशहर में स्थित पंडित ज्वैलर्स के शोरूम पर एक दंपति ग्राहक बनकर हार खरीदने आया था, हार देखने के दौरान कथित बंटी- बबली ने 6 लाख रुपए से अधिक कीमत का सोने का हार उड़ा लिया और पसंद न आने की बात कहते हुए चले गए, इस मामले में पंडित ज्वेलर्स के संचालक गौरव गौड ने शाम को आभूषणों को चेक कराया तो एक हार गायब देख दंग रह गए, CCTV फुटेज में महिला हार छुपाते नजर आई, मामले को लेकर गौरव गौड ने अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ कोतवाली सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मुंबई, जम्मू कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, यूपी में ज्वैलरी शोरूम्स से उड़ाते थे बंटी बबली आभूषण

बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जयपुर से पूनम और उसके पति कमलेश निवासी नरोड़ा, अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि हार को राजस्थान में 4 लाख रुपए में बेच दिया था।

पूनम पहले शराब बेचने का गोरखधंधा करती थी अब पिछले कई सालों से बंटी बबली फिल्म की तर्ज पर ज्वैलरी शोरूम को टारगेट कर ग्राहक बनकर व्यापारी को बातों में उलझाकर आभूषण चोरी करने का काम कर रहे थे। मुंबई, जम्मू कश्मीर, गुजरात, राजस्थान समेत यूपी सहित कई राज्यों में दर्जनों ज्वैलरी शॉप्स पर आभूषण उड़ाने की दर्जनों वारदातों को अंजाम चुके है। पुलिस ने 4 लाख रुपए को नगदी बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!