TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: 3 करोड़ किए खर्च, दी मर्सडीज, नहीं मिली बी वैगन तो विवाहिता को घर से निकाला
Bulandshahr News : विवाहिता की शिकायत पर पीड़िता के पति, सास, ससुर आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता को घर से निकाला (photo: social media )
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक पिता ने बेटी के निकाह में 3 करोड़ रूपये खर्च किए, दहेज में मर्सडीज गाड़ी दी, फिर भी दहेज लोभियों ने अतिरिक्त दहेज में बी वैगन कार की डिमांड कर डाली, यही नहीं विवाहिता ने ससुर पर रेप करने और 50 करोड़ की टर्नओवर करने वाले इंजीनियरिंग कंपनी के डायरेक्टर पति पर अय्याशी करने और हत्या के प्रयास आदि के गंभीर आरोप लगाए है। विवाहिता की शिकायत पर पीड़िता के पति, सास, ससुर आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति है अय्याश!..गैर संप्रदाय की महिला के साथ करता है अय्याशी
बुलंदशहर निवासी एक युवती का निकाह 1 फरवरी 2021 को अमीर पुत्र हाजी मोहम्मद आबिद निवासी सुशांत एक्वापलिसी, अंसल रिपब्लिक, गाजियाबाद के साथ हुआ था। दावा किया कि निकाह में 3 करोड रुपये खर्च किए थे। मसर्डीज जीएलजी गाड़ी भी दी गई थी। पति एक लिमिटेड इंजीनियरिंग कंपनी का डायरेक्टर और भूपति है। पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पति के एक गैर संप्रदाय की महिला से अनैतिक संबंध है, यही नहीं इसका विरोध करने पर पति गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करता है। आरोप है कि ससुर ने अकेले देख रेप किया यही नहीं ससुर और पति के उत्पीड़न की शिकायत करने पर सास और नन्द भी शोषण कर रही हैं, यही नहीं गर्भावस्था का दौरान पेट में लात मार गर्भपात करा दिया। भूखा रख क्रूरता पूर्वक व्यवहार कर यातनाएं देने का भी पीड़िता ने आरोप लगाया है। अतिरिक्त दहेज में जी वैगन कार की ससुराल पक्ष द्वारा मांग की जाने लगी, मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर शारीरिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। स्त्री धन भी छीन लिया और ससुराल से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली नगर में पीड़ित के पति आमीर, सास समीना, ननद निदा, उसके पति जावेद पुत्र असगर, जिया आबिद निवासीगण गाजियाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई को जाएगी ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!