TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: टारगेट पर ज्वेलर्स, जहांगीराबाद और शिकारपुर में आभूषण ले उड़े शातिर ग्राहक CCTV में हुए कैद
Bulandshahr News: ग्राहक बनकर आया शातिर ठग लगभग 7 ग्राम सोने की बालियां ले उड़ा, जब कि शिकारपुर में ग्राहक बनकर आया युवक अंगूठी ले उड़ा, दोनों ही वारदातें CCTV कैमरों में कैद हो गई।
ग्राहक ज्वेलरी लेकर फरार, CCTV में हुए कैद (Photo- Newstrack)
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार का दिन ज्वेलर्स के लिए भारी रहा, जहांगीराबाद में ग्राहक बनकर आया शातिर ठग लगभग 7 ग्राम सोने की बालियां ले उड़ा, जब कि शिकारपुर में ग्राहक बनकर आया युवक अंगूठी ले उड़ा, दोनों ही वारदातें CCTV कैमरों में कैद हो गई। एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शातिरों की पहचान कराई जा रही है, शीघ्र वारदातों का खुलासा होगा।
जहांगीराबाद में कुण्डल और बालियां ले उड़ा शातिर टप्पेबाज
जहांगीराबाद के गांधी चौक स्थित गणपति ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए एक अज्ञात शख्स ने हजारों के सोने के जेवरात पार कर दिए। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्वैलर अम्बरीश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति दुकान पर आया और बेटियों के लिए सोने के कुंडल व कान की बालियां देखने की बात कही। गहने देखने के दौरान युवक ने बातों में उलझा एक जोड़ी सोने के कुंडल और तीन जोड़ी बालियां पार कर दी और कल बेटी को पसंद कराकर ले जाने की बात कह चला गया। जब आभूषण चैक किए तो आभूषणों के गायब होने का पता चला। घटना की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफ़ल सिंह ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है,
शिकारपुर में अंगूठी ले उड़ा ग्राहक बनकर आया शातिर टप्पेबाज
वहीं जनपद के शिकारपुर के छोटा बाजार में स्थित जानकी ज्वैलर्स पर एक शख्स ग्राहक बनकर अंगूठी खरीदने आया। मुकेश मित्तल ने बताया युवक को सर्राफा कारोबारी के पुत्र विशांक मित्तल द्वारा एक ट्रे में रखकर सोने की कई अंगूठियां दिखाई, इसी दौरान शातिर युवक ने बातों में उलझा कर एक अंगूठी अपने बाएं हाथ में रख लेता है, लेकिन इस बात की भनक ज्वेलर्स और उसके पुत्र को नहीं लग पाती। इसी बीच शोरूम का कर्मचारी पीने के लिए पानी का गिलास लाकर काउंटर पर रख देता है।
मौका लगते ही चोर दुकान से बाहर निकल जाता है। उसके निकलने के बाद जब ज्वेलर्स का पुत्र अंगूठियां गिनता है तो एक अंगूठी कम मिलती है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कैद हुई घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले की तहरीर व्यापारी ने दे अंगूठी बरामद कराने की मांग की है।।
एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर टप्पेबाजों की तलाश कराई जा रही है। शीघ्र वारदात का खुलासा होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!