TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: कर्ज चुकाने को शिक्षित बेरोजगार में रची फर्जी लूट की साजिश, गिरफ्तार
Bulandshahr News: पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पुलिस सकते में रह गई, पंकज को हिरासत में ले जब सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी लूट कांड का खुलासा हो गया।
कर्ज चुकाने को शिक्षित बेरोजगार में रची फर्जी लूट की साजिश, गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की खुर्जा पुलिस ने BCA डिग्री होल्डर पंकज को गिरफ्तार कर 50000 रुपए की फर्जी लूटकाण्ड का खुलासा किया है। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पंकज ने कर्ज चुकाने को अपने ही साथ लूट होने की साजिश रच पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस में 38500 रुपए और मोबाइल फोन बरामद कर युवक को जेल भेज दिया है। बता दें कि गिरफ्तार पंकज कुमार कर यूपी पुलिस की रिटीन परीक्षा भी पास कर चुका था
हालत ने बनाया क्रिमिनल ?..,BCA कर पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा कर चुका था पंकज पास
19.08.2025 को खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में पंकज कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी गांव बगराई खुर्द खुर्जा ने बाइक सवार 4 बदमाशों द्वारा 50000 रुपए और मोबाइल फोन लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि मिनी युनियन बैंक से 40,000 रुपये निकाले थे तथा 10,000 रूपये उसके पास पहले से थे । वह पैसे लेकर मोटरसाइकिल से अपने गावं बगराई खुर्द वापस जा रहा था कि रास्ते में लूट की वारदात हो गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पुलिस सकते में रह गई, पंकज को हिरासत में ले जब सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी लूट कांड का खुलासा हो गया। एसपी देहात ने बड़ी बने आरोपी पंकज कुमार से पूछताछ कर बताया कि 2 लाख रुपये का कर्जा था। कर्जा चुकाने के उद्देश्य से उसने फर्जी लूट की वारदात की झुठी सूचना पुलिस को दी थी।
लूट की सूचना देने से पहले नगदी और मोबाइल पास ही झाड़ियों में छुपा दिया था और रात को अपने एक दोस्त के घर में छिपा दिये थे ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!