Chandauli News : बबुरी-बजहा में किसानों के लिए नई सौगात, विधायक रमेश जायसवाल ने किया लोकार्पण

Chandauli News : बबुरी और बजहा के किसानों को मिला नया पैक्स गोदाम और कार्यालय

Sunil Kumar
Published on: 16 Oct 2025 9:21 PM IST
Chandauli News : बबुरी-बजहा में किसानों के लिए नई सौगात, विधायक रमेश जायसवाल ने किया लोकार्पण
X

Chandauli News ( Image From Social Media )

Chandauli News: चंदौली जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। ज़िले के बबुरी और बजहा विकास खंड में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) के नए गोदाम और कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया है। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल ने नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। इन गोदामों के बन जाने से अब क्षेत्र के किसानों को खाद (उर्वरक) लेने में बहुत सुविधा होगी। यह निर्माण सहकारिता विभाग द्वारा जर्जर हो चुके गोदामों की मरम्मत और नए निर्माण की योजना के तहत हुआ है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीआरएनएसएस) ने पूरा किया है।

सहकारिता के विकास पर सरकार का जोर

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य में चल रही 'डबल इंजन' की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सहकारिता क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि चंदौली जिले में भी विकास से जुड़ी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका परिणाम बबुरी और बजहा के इन नए गोदामों और कार्यालय भवनों के रूप में दिखाई दे रहा है।

सदस्यता महाअभियान से जुड़ें किसान

कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक, श्रीप्रकाश उपाध्याय भी उपस्थित थे। उन्होंने किसानों को एक महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सहकारिता विभाग द्वारा 'सदस्यता महाअभियान' चलाया जा रहा है। श्री उपाध्याय ने सभी किसान भाइयों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहकारी समितियों के सदस्य बनें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में सहकारिता से जुड़ी योजनाओं, जैसे कि ऋण, खाद और अन्य लाभ केवल समिति के सदस्यों को ही मिल पाएंगे। इसलिए, सभी किसानों को इस अभियान का हिस्सा बनकर इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

लोकार्पण कार्यक्रम में यूपीआरएनएसएस से विजय शंकर राम, मनोज कुमार और गोविंद कृष्ण, सहकारिता विभाग के एडीसीओ धर्मेंद्र सिंह और अरुण सिंह, समिति के सचिव श्री राम जन्म पाठक और भाई लाल तिवारी उपस्थित रहे। इनके साथ ही समिति क्षेत्र के कई किसान, जिनमें श्री राजेंद्र सिंह, फकलू, गप्पू सिंह, विमल सिंह और कल्लू सिंह भी शामिल थे, मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!