Chandauli News: समाधान दिवस में दोहराए मामलों की SDM और CO करेंगे जांच, DM ने दिए निर्देश

Chandauli News: चंदौली में दो बार से अधिक आए मामलों की SDM और CO करेंगे जांच, DM ने निष्पक्ष कार्रवाई का दिया निर्देश

Ashvini Mishra
Published on: 18 Oct 2025 3:24 PM IST
Chandauli News: समाधान दिवस में दोहराए मामलों की SDM और CO करेंगे जांच, DM ने दिए निर्देश
X

समाधान दिवस में दोहराए मामलों की SDM और CO करेंगे जांच  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद की सदर तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 52 पीड़ितों ने अपने प्रार्थना पत्र सौंपे। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।

समाधान दिवस में इस बार पीड़ितों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, जिसके कारण निकटवर्ती त्योहार बताया गया। जिलाधिकारी ने दोहराया कि यदि कोई प्रकरण दो से अधिक बार समाधान दिवस में प्रस्तुत होता है, तो ऐसे मामलों की गहनता से जांच कर निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी (एसडीएम) एवं क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्वयं मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगे।

पीड़ितों के मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार्य नहीं

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़ितों के मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार्य नहीं होगा। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा पक्षपात किया गया, तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस समाधान दिवस में प्राप्त अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। भू-राजस्व, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, फायर आदि के मुद्दों पर फरियादियों ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।

समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के साथ पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार तथा अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने संबंधित विभागों से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया और समाधान का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने अंत में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन का शासन-प्रशासन पर विश्वास बना रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!